The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में बढ़ा कोरोना, पिछले 24 घंटे में इतने लोगों ने अपनी जान गंवाई!

सीएम केजरीवाल ने भी कहा - "दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले"

Advertisement
Delhi Covid-19 fresh Cases
कोविड टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करती एक हेल्थ वर्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीटीआई)
10 अगस्त 2022 (Updated: 10 अगस्त 2022, 11:50 IST)
Updated: 10 अगस्त 2022 11:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार, 9 अगस्त को बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के दो हजार से ज्यादा नये मामले सामने आए. दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 9 अगस्त को कोविड-19 संक्रमण के 2,495 नये केस दर्ज किए गए, जबकि कोविड से 7 मरीजों की मौत हो गई. 

एक दिन पहले के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

वहीं कोविड-19 (COVID-19) की पॉजिटिविटी रेट में एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखी गई. बता दें कि दिल्ली में सोमवार, 8 अगस्त को कोविड पॉजिटिविटी रेट  17.85 फीसद थी, ये इस साल 21 जनवरी के बाद दर्ज सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट थी. 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 18.04 फीसदी थी. वहीं 9 अगस्त को दिल्ली में कोविड-19 की पॉजिटिविटी रेट 15.41 फीसद रही.

दिल्ली में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

हेल्थ डिपार्टमेंट के बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कोविड के 8,506 एक्टिव मामले हैं. मंगलवार को कोविड टेस्टिंग के लिए 16,187 सैंपल की जांच की गई थी. बुलेटिन के मुताबिक कोविड पॉजिटिव मरीजों में से 5,504 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 507 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

Delhi health bulletin
दिल्ली कोविड हेल्थ बुलेटिन

कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना का केसलोड 19,73,394 पर पहुंच गया है, वहीं अब तक कुल 26,343 मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर क्या बोले सीएम केजरीवाल

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर नए मामले हल्के यानी माइल्ड हैं.

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार हालात पर नजर रखे हुए है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, 

“कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हम इस पर नजर रख रहे हैं और जो भी जरूरी कदम हैं, वो उठाए जाएंगे. लेकिन ज्यादातर मामले हल्के हैं और घबराने की जरूरत नहीं है.” 

सोमवार, 8 अगस्त को दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 1,372 नए मामले और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. रविवार को 14.97 फीसद पॉजिटिविटी रेट और 2 मरीजों की मौत के साथ कोविड-19 के 2,423 नये मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार को 2,311 नये मामले सामने आए थे और केस पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत थी. वहीं इससे पहले शुक्रवार को 12.95 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 2,419 नये मामले दर्ज किए थे.

वीडियो- कोविड-19 के दौरान गुजरात सरकार को हिला देने वाले जस्टिस पारदीवाला की कहानी

thumbnail

Advertisement