The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi aiims hospital server down hacked ransomware attack delhi police

साइबर अटैक के बाद 6 दिन से बंद है AIIMS का सर्वर, 200 करोड़ की फिरौती के बारे में क्या पता चला?

एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों और कई VIP लोगों का डेटा है.

Advertisement
delhi aiims hospital server down hacked ransomware attack
दिल्ली एम्स का सर्वर 6 दिन से ठप. (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
29 नवंबर 2022 (Updated: 29 नवंबर 2022, 04:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के एम्स अस्पताल के सर्वर पर रैनसमवेयर साइबर अटैक के बाद अब क्लीनिंग और डेटा रिस्टोरेशन का काम शुरू हो गया है. सभी कंप्यूटर्स को फॉर्मेट किया जा रहा है (AIIMS Ransomware Attack Update). अलग-अलग डिपार्टमेंट के हेड्स को आदेश दिया गया है कि कंप्यूटर से बैकअप डाटा अलग हार्ड डिस्क में रिस्टोर कर लें. बता दें हैकिंग कि वजह से अस्पताल का सर्वर पिछले छह दिन से ठप पड़ा है. कम से कम चार करोड़ मरीजों का डेटा खतरे में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स ने अस्पताल से फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरंसी के रूप में 200 करोड़ रुपए की मांग की है. हालांकि, दिल्ली पुलिस के PRO ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा-

मीडिया में फिरौती को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. एम्स के अधिकारियों को अब तक फिरौती की कोई जानकारी नहीं मिली है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स प्रशासन का कहना है कि सर्वर रीस्टोर करने के लिए कोशिशें जारी हैं और तब तक सारा काम मैनुअली यानि ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्स अस्पताल का सर्वर 23 नवंबर को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर हैक किया गया था. उस दिन से ही पूरे सर्वर को हैकर्स से छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. साइबर अटैक से करोड़ों मरीजों का डेटा चोरी होने की आशंका है. एम्स के सर्वर पर पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों और जजों समेत कई VIP लोगों का डेटा भी स्टोर है.

मामले को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) इकाई ने जबरन वसूली और साइबर टेररिज्म का केस दर्ज किया. जांच एजेंसियों के कहने पर अस्पताल में कंप्यूटरों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स में करीब 5 हजार कंप्यूटर सिस्टम और 50 सर्वर हैं. इंडिया कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, केंद्रीय गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के साथ जांच में जुटी हुई है. बता दें एम्स से पहले बिहार के दो अस्पतालों का सर्वर भी हैक हुआ था. नवभारत टाइम्स के मुताबित, किशनगंज MGM मेडिकल कॉलेज और माता गुजरी मेडिकल कॉलेज का सर्वर 5 नवंबर को हैक हुआ था. घटना को करीब एक महीना होने वाला है.

देखें वीडियो- एम्स में कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए ये बात कैसे भूल गए पीएम मोदी?

Advertisement

Advertisement

()