The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dehuli massacre court sentenced death to 3 culprits after 44 years

देहुली नरसंहार के दोषियों को फांसी की सजा, 24 दलितों की हुई थी हत्या

18 नवंबर 1981 की शाम को फिरोजाबाद के देहुली गांव में 17 डकैतों ने 24 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Dehuli massacre
दिहुली हत्याकांड के तीन आरोपियों को फांसी की सजा
pic
सौरभ
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 07:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देहुली हत्याकांड में आज 4 दशक से ज्यादा के इंतजार के बाद दोषियों को सज़ा सुनाई गई. यूपी के मैनपुरी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने मंगलवार को कप्तान सिंह, राम पाल और राम सेवक को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. तीनों को 12 मार्च को दोषी करार दिया गया. जिसके बाद आज ADJ कोर्ट ने सजा का एलान किया. अदालत के फैसले पर सरकारी वकील रोहित शुक्ला ने कहा, 

'चार दशक बाद पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है. यह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिससे समाज में यह संदेश जाएगा कि कोई भी अपराधी कानून से नहीं बच सकता.' 

देहुली हत्याकांड

ये घटना यूपी के फिरोज़ाबाद के देहुली गांव की है. जब ये नरसंहार हुआ, तब देहुली गांव फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में आता था. मैनपुरी जिला बनने के बाद फिरोजाबाद से केस मैनपुरी ट्रांसफर कर दिया गया. 1981 में 17 हथियारबंद डकैतों ने देहुली गांव में दलितों पर हमला बोल दिया. इस हमले में 23 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लैइक सिंह की तहरीर पर इस हत्याकांड का मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 17 डकैतों को चार्जशीट में आरोपी बनाया. लेकिन केस की सुनवाई पूरी होने में इतनी देर हो गई कि 17 में से 13 आरोपियों की मौत हो गई. इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. 

देहुली में हुए इस सामूहिक नरसंहार से तब की केंद्र और प्रदेश सरकार में हलचल मच गई थी. तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ‌गृहमंत्री बीपी सिंह, मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को देहुली का दौरा करना पड़ा. इसके अलावा विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेई भी पीड़ितों का दर्द बांटने‌ देहुली गांव पहुंचे थे.

 

वीडियो: अमेठी हत्याकांड: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement