DDCA विवाद पर कीर्ति आजाद की प्रेस कांफ्रेंस
कीर्ति आजाद मीडिया के सामने दे रहे हैं सफाई
Advertisement

फोटो - thelallantop
DDCA स्कैम में पार्टी लाइन से बाहर बयान देने के कारण BJP से बाहर कर दिए गए कीर्ति आजाद. आज वो प्रेस कांफ्रेन्स करके बता रहे हैं कि उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं. अपनी बात को सिद्ध करने के लिए. और पार्टी लाइन से हट कर कोई बात नहीं की. कांग्रेस और सोनिया से मिले हुए होने का इल्जाम झूठ है. सिर्फ स्पीकर के कहने पर बोला अपने मन से बोला भी नहीं.