The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • DDCA row: BJP leader Subramani...

BJP में तैयार हो रहा एक और बागी, नाम तो सुना ही होगा

अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद के बाद. चौथा कौन? वो जो गिरा चुका है बीजेपी सरकार.

Advertisement
Img The Lallantop
स्वामी का कहना है कि श्रीदेवी शराब को हाथ तक नहीं लगाती थीं.
pic
कुलदीप
24 दिसंबर 2015 (Updated: 4 फ़रवरी 2016, 10:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पहले बागी होते थे जंगल में. आज कल हो रहे हैं बीजेपी में. अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद के बाद मोदी सरकार का चौथा बागी तैयार हो रहा है- सुब्रमण्यम स्वामी. नाम तो सुना ही होगा. उन्होंने पार्टी से सस्पेंड किए गए बागी कीर्ति आजाद की मदद करने का ऐलान कर दिया है. कीर्ति ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर DDCA स्कैम का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोला था. बीजेपी ने कीर्ति आजाद को एक नोटिस भेजा है, जिसका जवाब तैयार करने में सुब्रमण्यम स्वामी उनकी मदद करेंगे. स्वामी आजाद की साइड नजर आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उनका कहना है कि उन्हें आजाद की मदद करने का पूरा हक है. उन्होंने मामले को इमोशनल कलर भी दिया. कहा कि मैं उनके पिता को भी जानता था. मुझे नहीं लगता कि पार्टी को आजाद जैसे ईमानदार आदमी को खोना चाहिए. Kirti Azad Meme The Lallantopलेकिन खुसफुस तो चालू हो गई है लोग कहते हैं कि सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार में मंत्री बनने की उम्मीद पाले थे, जो पूरी नहीं हुई. सुरक्षा और बंगले के सिवा सरकार से उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला. कुछ ही दिन पहले काले धन पर बनी एसआईटी को उन्होंने 'फेल' करार दिया और दबी जुबान में माना कि ब्लैक मनी तो अब तक आ जानी चाहिए थी भाई. अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदुत्व का मुद्दा है और इसके लिए सरकार को एक टाइम टेबल देना होगा. राम मंदिर का टाइम टेबल न देने को मोदी सरकार की बड़ी भूल तक कह डाला. कैलकुलेटेड हैं स्वामी के तेवर? वैसे अगले साल कैबिनेट का विस्तार होना है. इसलिए स्वामी की उम्मीद की खिड़की अभी बंद नहीं हुई है. इसलिए वह संयत होकर खेल रहे हैं और खुलकर बीजेपी नेतृत्व को निशाने पर नहीं ले रहे. लेकिन ऐसे बयान जरूर दे रहे हैं जो शाह-ए-सिकंदरों को अप्रिय ही होंगे. यानी उनका अपनी पार्टी को आंखें दिखाने का अंदाज बड़ा ही 'कैलकुलेटेड' लग रहा है. वह जानते हैं कि बिस्कुट को कितना चाय में डुबोना है कि वह नरम भी हो जाए और पिघल कर गिरे भी नहीं. Modi Memeइक ज़रा वफ़ा कम है... याद रहे कि पॉलिटिकल वफादारी के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का इतिहास बहुत अच्छा नहीं है. बीजेपी से उनका रिश्ता नरम-गरम रहा है. आज जयललिता से उनकी पक्की दुश्मनी है, लेकिन एक समय बहुत अच्छे रिश्ते थे. उसी दोस्ती के इस्तेमाल से उन्होंने 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिराने में बड़ा रोल निभाया. दरअसल इस गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी जयललिता ने स्वामी को वित्त मंत्री बनाने की जिद पकड़ ली थी. स्वामी तब जनता पार्टी चलाते थे और उन्होंने भी सरकार गिराने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने जयललिता और सोनिया गांधी को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके लिए स्वामी ने मार्च, 1999 में चाय-पार्टी आयोजित की, जिसमें उन्होंने सोनिया और जयललिता को बुलाया था और बताते हैं कि इससे दोनों करीब आ गई थीं. Modi Jaitley Meme The Lallantop लालकृष्ण आडवाणी हमेशा से स्वामी को पार्टी में वापस चाहते थे, हालांकि वाजपेयी के रहते वह बीजेपी में पैर नहीं जमा पाए. लेकिन अटल के रिटायरमेंट के बाद 11 अगस्त, 2013 को उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया.  बाद में 2014 के चुनावों से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी को वापस बीजेपी में शामिल करा लिया. अब खुद बॉस ने पार्टी में बुलाया तो आस का दामन छूटेगा भी तो कैसे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement