The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • DC design owner Dilip Chhabria got arrested for cheating case, designed car for amitabh bachchan and shahrukh khan

नामी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

अमिताभ-शाहरुख की कारें भी डिजाइन कर चुके हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है.
pic
अमित
28 दिसंबर 2020 (Updated: 28 दिसंबर 2020, 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मशहूर कार डिजाइनर और कई लग्जरी कारों के मालिक दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है. वह नामी कार डिजाइनिंग ब्रैंड DC Design के फाउंडर हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने छाबड़िया को चीटिंग के केस में गिरफ्तार किया है. इस मामले में दूसरे भी कई लोग आरोपी हैं.
दिलीप छाबड़िया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले से जुड़ी एक महंगी कार भी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब्त की है, जिसे मुंबई पुलिस हेडक्वॉर्टर में रखा गया है.
Carr
दिलीप छाबड़िया की एक कार को मुंबई पुलिस ने जब्त भी कर लिया है. इसे मुंबई पुलिस हेडक्वॉर्टर में रखा गया है.

मुंबई पुलिस से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र ने आजतक से कंफर्म किया है कि दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली थी. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस इस मामले में खुलासे को लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
बड़े-बड़े स्टार्स के लिए की हैं कारें डिजाइन
दिलीप छाबड़िया भारत के नामचीन कार डिजाइनर माने जाते हैं. माना जाता है कि दिलीप ने ही भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी. वह कार से लेकर लग्जरी बस तक सब कुछ डिजाइन कर चुके हैं. उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन से लेकर शाहरुख खान तक कई फिल्मी हस्तियों की कारें डिजाइन की हैं. कार के साथ ही वह सेलेब्स की आलीशान वैनिटी वैन भी डिजाइन करते हैं. दिलीप छबड़िया की डिजाइन की गई कारें और वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों तक जाती है. उनकी क्लाइंट लिस्ट में कमेडियन कपिल शर्मा, माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन जैसे स्टार भी शामिल हैं. सिर्फ कार और वैनिटी वैन ही नहीं, वह टूवीलर भी डिजाइन करते थे. बॉलीवुड मूवी टारजन द वंडर कार के लिए भी वह कार डिजाइन कर चुके हैं. कई बड़े शहरों में दिलीप छाबड़िया के डिजाइन स्टूडियो हैं, जहां मनमुताबिक फीचर्स के साथ गाड़ियां डिजाइन कराई जा सकती हैं.

Advertisement