The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dalit sisters arrested for que...

दो बहनों की वजह से केरल में लेफ्ट की मिट्टी पलीद

बहनों ने CPM नेता पर लगाया जातिसूचक कमेंट और पॉवर का यूज कर जेल भेजने का आरोप. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
tv grab
pic
अविनाश जानू
20 जून 2016 (Updated: 20 जून 2016, 05:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केरल की LDF सरकार की फजीहत हो रही है. वहां के मुख्यमंत्री हैं पिनराई विजयन. उनका गृहनगर है कन्नूर. यहां पर CPM के एक नेता पर जातिसूचक कमेंट करने का आरोप है. कन्नूर में ही कांग्रेस के एक नेता हैं. नाम है एन राजन. जो पिछले स्‍थानीय निकाय चुनाव में सीपीएम के खिलाफ लड़े थे. अभी इंडियन नेशनल ट्रेड उनियां के नेता हैं. इनकी दो लड़कियां हैं. नाम है अखिला और अंजना. दोनों का आरोप है कि जब वो CPM कार्यालय के सामने से गुजर रही थीं. उस वक्त CPM कार्यकर्त्ता एम. शिजिन वहां खड़े थे. उन्होंने दोनों को जातिसूचक शब्दों से पुकारा. दोनों बहनें कह रही हैं कि इस तरह की गई जातिसूचक कमेंट का विरोध में कार्यालय बात करने गई थीं. वहीं CPM का कहना है कि दोनों ने ऑफिस में तोड़-फोड़ की. जबकि CPM का आरोप है कि उन दोनों ने कार्यालय में घुसकर एम. शिजिन. पर हमला किया. इसके बाद दोनों बहनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. बड़ी बहन अपना एक साल का बच्चा लेकर पहुंची थी. यहीं से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा भी जेल में अपनी मां के साथ रहा. पुलिस के इस इंसेंसिटिव कदम के बाद से इस प्रकरण को लेकर शोर मचा हुआ है. पुलिस ने तोड़-फोड़ के आरोप में दोनों बहनों पर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया था. कोर्ट में जब दोनों बहनों को पेश किया गया तो कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. पर कोर्ट ने कहा है कि दोनों बहनों को हर शनिवार आकर थाने में हाजिरी लगानी होगी, अपने पासपोर्ट जमा करने होंगे. इसके बाद छोटी वाली बहन अंजना ने अगली रात नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. सीएम पिनराई विजयन ने इस मामले में किसी भी जानकारी से इंकार किया है. वो अभी दिल्ली में हैं. राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास आयोग ने महिलाओं की गिरफ़्तारी पर केस दर्ज कर लिया है. आयोग ने कहा है कि महिलाओं के मुफ्त कानूनी सहायता दी जाएगी. राष्ट्रीय आयोग के पी.एल. पूनिया ने भी कहा है कि हम जांच करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस और बीजेपी सभी ने LDF सरकार पर निशाना साधा है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement