The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dalit man thrashed with slippe...

मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक को चप्पल से पीटा, जान से मारने की धमकी दी

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है.

Advertisement
Uttar Pradesh, dalit youth, Beaten with slipper
दलित युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
13 अगस्त 2023 (Updated: 13 अगस्त 2023, 08:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि उस शख्स को दो लोग बीच सड़क चप्पल और जूते से पीट रहे हैं. गाली दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर का है. ये भी आरोप लगाया गया कि वीडियो में दिख रहे दो लोग दलित युवक को इसलिए पीट रहे हैं क्योंकि उसने उन लोगों को मुफ्त में मुर्गा नहीं दिया.

क्या है पूरा मामला?

आज तक से जुड़े मनीष सोनी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगरा का है. वीडियो में जिस शख्स की पिटाई होती दिख रही है, उनका नाम सुजान अहिरवार है. सुजान गांव-गांव जाकर मुर्गा बेचने का काम करते हैं. पीड़ित सुजान की शिकायत के मुताबिक उनके साथ मारपीट की घटना 11 अगस्त की शाम करीब 5 बजे की है. वो मुर्गा बेचकर अपने घर वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान जामनी बांध रोड इलाके में कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर मुर्गा मांगा. जब सुजान ने मुर्गा देने के बदले पैसे मांगे, तो वो लोग उसे पीटने लगे. पीड़ित की शिकायत के मुताबिक रहीश और उत्तम नाम के दो युवकों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उनकी पिटाई की. पीड़ित का नाम जानकर भद्दी गालियां देने लगे. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की भी धमकी दी.

दो आरोपी पकड़े गए

इस दौरान किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बना लिया. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने वीडिया बनाने वाले शख्स को भी गाली दी थी. पीड़ित ने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी, तब आरोपियों ने उसे छोड़ा. घटना के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए. 

पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. ललितपुर पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

हाल ही में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी मुर्गे से जुड़ा एक विवाद सामने आया था. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर बच्चों के एडमिशन के बदले अभिभावकों से मुर्गे की डिमांड का आरोप लगा था. मुर्गा मिलने के बाद शिक्षकों ने बच्चों को समय से पहले स्कूल से छुट्टी दे दी थी. आरोप है कि बच्चों की छुट्टी कर शिक्षक स्कूल में ही मुर्गा और शराब पार्टी करने लगे थे. ग्रामीणों ने उनकी पार्टी का वीडियो बना लिया था.

वीडियो: ‘मेरी उम्र देश को लग जाए’ वायरल सब्जीवाले रामेश्वर ने गरीबी पर बोल राहुल गांधी से क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement