पार्टी के लिए 9 साल के बेटे को ऐसे रेस्टोरेंट ले गया, लोग कपड़ों पर भड़क गए!
लोगों ने सवाल खड़े कर दिए.

अपने बच्चों की सफलता पर पिता का खुश होना तो लाजिमी है. अक्सर पिता अपने बच्चों के सफल होने पर उसे गिफ्ट देते हैं. कोई साइकिल, कोई चॉकलेट तो कोई और कुछ. कुछ चार कदम आगे निकल जाते हैं. ब्रिटेन के रहने वाले एक पिता ने स्कूल में अपने 9 साल के बेटे की तारीफ होने पर उसे ऐसा गिफ्ट (Dad take son to Hooters Restaurant) दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया. स्कूल में बेटे के अच्छा परफॉर्म करने पर पिता उसे एक रेस्टोरेंट में ले गए. इस रेस्टोरेंट में बाकी सब ठीक था लेकिन वहां काम करने वाली वेट्रेस की ड्रेस लोगों को खटक गई.
ब्रिटेन के रहने वाले पॉल एडवर्ड्स (Paul Edwards) अपने बेटे पार्टी के लिए हूटर्स रेस्टोरेंट (Hooters Restaurant) ले गए. इस क्लब में एल्कोहोल और फूड मिलता है लेकिन इस रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यहां काम करने वाली वेट्रेसेज हैं. वे बहुत छोटे और ग्लैमरस कपड़े पहनती हैं और इसी वजह से हूटर्स रेस्टोरेंट की एक अलग पहचान है. एडवर्ड्स ने अपने बेटे और वेट्रेस के साथ तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने सवाल कर दिए. कह रहे हैं कि एक पिता अपने बेटे को ऐसी जगह कैसे ले जा सकता है? पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए...
इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने पिता से कई सवाल पूछे. कह रहे हैं कि कूल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. वहीं एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए पॉल एडवर्ड्स ने कहा, ‘मेरे शहर में हूटर्स का ये पहला आउटलेट है. मेरे बेटे को यकीन नहीं था कि शहर में ऐसा भी कोई रेस्टोरेंट है. इसलिए मैं उसे वहां लेकर गया था.’
एक यूजर ने लिखा कि हूटर्स को एक नियम बनाना चाहिए कि 15 साल से कम के बच्चों को वो अपने रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं देंगे.'
वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- आर्मी को शादी का कार्ड दिया, सेना ने वायरल जवाब दे दिया!