The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cycle modified as a electric bike this jugad video gets viral on internet

स्टाइलिश लाइट, शानदार हॉर्न... इस शख्स ने अपनी साइकिल को बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक!

थोड़ा सा दिमाग खर्च कर शख्स ने घर पर ही मॉडिफाइड बाइक बना ली.

Advertisement
Viral Video Screenshot
वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अंजली पटेरिया
26 जनवरी 2024 (Published: 08:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल ई-बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है. अफोर्डेबल दाम से लेकर बढ़िया बैटरी, जल्दी चार्ज होना, ये सब इसकी खासियत हैं. लेकिन इस चर्चा के बीच हमें दिखी एक ऐसी ई-बाइक, जिसे लोग इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं. कारण? एक शख्स ने अपनी साइकिल को इस कदर मॉडिफाई करवाया है कि उसे इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया. यानी साइकिल पर थोड़ा सा दिमाग खर्च कर शख्स ने घर पर ही मॉडिफाइड बाइक बना ली.

दरअसल 1agastimuna नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में एक शख्स ने अपनी साइकिल को एकदम हीरो स्प्लेंडर का लुक दिया है. लाल रंग, नंबर प्लेट, साइड मिरर विथ हॉर्न. साथ ही गजब की हेडलाइट्स से साइकिल का लुक ही बदल गया. गांव की पगडंडियों में रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली साइकिल को मॉडिफाई करके शख्स ने एक इलेक्ट्रिक बाइक बना दी. वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो बनाने वाले शख्स ने साइकिल की एक-एक स्पेसिफिकेशन बताई. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 90 लाख लोग देख चुके हैं. 480 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. और सैकड़ों लोग इसको लाइक और कमेंट कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन उनके कमेंट से समझ आए. जैसे 
विष्णु ने लिखा-

हेलमेट तो पहन लेते और लाइसेंस?

विजय नाम के शक्स ने लिखा

HF डीलक्स प्रो मैक्स

प्रवीण नाम के शख्स ने लिखा-


घर से बाइक खरीदने के पूरे पैसे मिले, लेकिन मेरा दोस्त आधे पैसे का दारु पीले, तब ये होता है.

अभिषेक लिखते हैं


IIT धोलकपुर


कई लोगों को ये वाला मॉडिफिकेशन बहुत पसंद आ रहा है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: राम मंदिर पर पाकिस्तानी रिएक्शन वीडियोज़ वायरल, अयोध्या पर क्या कह रहे पाकिस्तान वाले?

Advertisement

Advertisement

()