The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • crores stolen from gurugram bu...

गुरुग्राम के पॉश इलाके की कोठी में 5 करोड़ की चोरी, घर में काम करने वाली फरार है

वारदात उद्योगपति नरेश अग्रवाल के घर में हुई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि बुधवार, 11 सितंबर को वो एक शादी के सिलसिले में जयपुर गए थे. तभी ये चोरी हुई है.

Advertisement
gurugram 5 crore theft
इस घर में चोरी नहीं हुई है. ये सांकेतिक तस्वीर है. गुरुग्राम की कोठियां ऐसी होती हैं.
pic
सोम शेखर
13 सितंबर 2024 (Published: 11:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम में सेक्टर-4 की एक कोठी से क़रीब 5 करोड़ की चोरी हुई है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक़, घर में काम करने वाली हाउस-हेल्प अपने कुछ साथियों की हेल्प से कैश, जूलरी और अन्य क़ीमती सामान उड़ा ले गई. पुलिस ने CCTV कैमरों की फ़ुटेज तो ले ली है, मगर परिवार के पास न तो आरोपी महिला का कोई पहचान कार्ड है, न फ़ोन नंबर.

आजतक के इनपुट्स के मुताबिक़, वारदात सेक्टर-4 की कोठी नंबर-1018 की है. ये घर उद्योगपति नरेश अग्रवाल का है. इनकी एक फैक्ट्री दिल्ली में, दूसरी भिवाड़ी में है. वो अपने परिवार के साथ यही रहते हैं. उन्होंने शिकायत में बताया है कि बुधवार, 11 सितंबर को वो एक शादी के सिलसिले में जयपुर गए थे. तभी मौक़ा पा कर घर में साफ़-सफ़ाई और बाक़ी काम के लिए रखी गई महिला ने अपने तीन-चार साथियों के साथ चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें - ऐसी चोरी देखी नहीं होगी! स्कूल ड्रेस में आई लड़की, स्कूटी साइड लगाने के लिए चाबी मांगी, और फिर...

सेक्टर-9 थाना प्रभारी रामबीर ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि नरेश अग्रवाल की पत्नी ने बीती 25 अगस्त को ही इस महिला को नौकरी पर रखा था. मगर उसका न तो कोई पुलिस वेरिफ़िकेशन करवाया, न ही अपनी सावधानी के लिए उसका कोई पहचान कार्ड मांगा. परिवार का दावा है कि वो नेपाल मूल की थी.

उनका दावा है कि उनकी ग़ैर-मौजूदगी में आरोपी महिला अपने साथियों के साथ इत्मिनान से कोठी में दाख़िल हुई. फिर तसल्ली से कोठी के हर कमरे को खंगाल डाला. तिजोरी को हाथोड़ों से तोड़ा, लॉकर्स को लोहे की रॉड और पेचकस से. घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, गिन्नियां, सिक्के और तिजोरी में रखा तक़रीबन 50 लाख से ज्यादा का कैश कुल छह बैग्स में भरा और घंटे भर में कोठी से निकल कर फ़रार हो गए.

पुलिस ने बताया है कि पूरी वारदात CCTV कैमरों में क़ैद हुई है. जांच जारी है.

वीडियो: अनुपम खेर के घर में चोरी हो गई, जानें चोर क्या-क्या उड़ा ले गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement