The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Crime in Mumbai: 20 years old committed suicide after killing his girlfriend in a guest house

खून से मांग भरी, सेल्फी खींची और फिर गर्लफ्रेंड का क़त्ल करके खुद फांसी लगा ली

मुंबई के एक गेस्ट हाउस में दोनों की लाशें मिली.

Advertisement
Img The Lallantop
दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे. (सांकेतिक तस्वीर)
pic
लल्लनटॉप
22 जुलाई 2019 (Updated: 22 जुलाई 2019, 07:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मुंबई के एक गेस्‍ट हाउस में हत्‍या और सुसाइड का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक अरुण नाम के शख्स ने पहले अपनी उंगली काटी और फिर खून से गर्लफ्रेंड की मांग भरी. बाद में दोनों ने सेल्फी क्लिक की और फिर जो हुआ वो बेहद डरावना है. कुछ देर पहले जिस लड़की के साथ वो सेल्फी खिंचवा रहा था, उसका गला घोंट कर मार दिया. महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पी.आर. लोंढे के मुताबिक लडके की पहचान अरुण गुप्ता और लडकी की पहचान प्रतिमा प्रसाद के तौर पर हुई है. अपनी गर्लफ्रेंड प्रतिमा की हत्‍या करने के कुछ देर बाद अरुण ने भी फांसी लगा ली.
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अरुण अपने घरवालों से झूठ बोलकर यहां आया था. वो आजमगढ़ का रहने वाला था. उसने घर पर कहा था कि वो वाराणसी जा रहा है. लेकिन वहां जाने की बजाए वो गर्लफ्रेंड से मिलने कल्याण आ गया. यहां दिन में क़रीब 1.30 बजे दोनों पहुंचे थे. शाम तक कमरे से कोई भी बाहर नहीं आया. 7.30 बजे अरुण बाहर आया था पानी मांगने के लिए. फिर अंदर क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता. मिली जानकारी के अनुसार अरुण ने पहले ब्लेड से अपना हाथ काटा और उससे प्रतिमा की मांग भरी. सेल्फी खिंचवाई और फिर प्रतिमा का क़त्ल कर दिया.
जब शाम में बहुत देर हो गई और कोई हलचल नहीं दिखी तो गेस्ट हाउस के स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से किसी ने जवाब नहीं दिया तो उन्हें शक हुआ. गेस्ट हाउस स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो सन्न कर देने वाला सीन सामने था. प्रतिमा बिस्तर के नीचे फर्श पर गिरी हुई थी, मुंह से खून आ रहा था और पूरा चेहरा नीला पड़ा हुआ था. अरुण पंखे से लटक रहा था. खून से सनी बनियान नीचे पड़ी हुई थी.
थाने पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट.
ठाणे पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट.

अरुण 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह पारिवारिक धंधे में पिता की मदद करने लगा था. प्रतिमा एक बैंक में काम करती थीं. साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन से M.Com की पढ़ाई भी कर रही थीं. दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे.


वीडियो- लपड़झंडू ऐप देखते ही मोबाइल में इन्स्टॉल करने वालों, एजेंट स्मिथ आपकी जासूसी कर रहा है

Advertisement