हार-जीत लगी रहती है, लेकिन न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था
लगता है कि न्यूजीलैंड की हार से सबसे ज्यादा दुखी यही हैं.
Advertisement

हार से दुखी न्यूजीलैंड टीम, (बाएं) ऑलराउंडर जिमी नीशम (दाएं). फोटो क्रेडिट-क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से.
आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड दुखी है. न्यूजीलैंड की टीम दुखी है. खिलाड़ी दुखी हैं. फैन्स दुखी हैं. लेकिन ऑलराउंडर जिमी नीशम कुछ ज्यादा ही दुखी हैं. नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. वह हार से इतने दुखी हैं कि उन्होंने बच्चों को खेल न चुनने तक की सलाह दे डाली. हार के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए-
इससे दुख पहुंचा है. उम्मीद है कि अगले दशक में ऐसा एक-दो दिन हो जब मैं इस आखिरी घंटों को याद न करूं. बधाई इंग्लैंड, तुम जीत के हकदार थे.
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. फैन को शुक्रिया कहा. लिखा,That hurts. Hopefully there’s a day or two over the next decade where I don’t think about that last half hour. Congratulations @ECB_cricket , well deserved.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 14, 2019
हमारे समर्थन के लिए आए सभी फैन का शुक्रिया. पूरे गेम के दौरान हम आपको सुनते रहे. माफी चाहते हैं, हम वो नहीं कर पाए जो आप लोग चाहते थे.
Thank you to all the supporters that came out today. We could hear you the whole way. Sorry we couldn’t deliver what you so badly wanted. — Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019हार से दुखी नीशम ने बच्चों को खेल में करियर नहीं बनाने की सलाह दी. लिखा,
बच्चों खेल को मत चुनना. बेकिंग (बेकरी) या कुछ और काम कर लेना. 60 साल की उम्र में हेल्दी और खुश होकर दुनिया छोड़ सकते हो.
नीशम के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि दिल छोटा मत करिए,आप चैंपियन हैं. आपको अंदाजा नहीं है कि आप ने कितने बच्चों को इंस्पायर किया है. दुखी मत होइए.Kids, don’t take up sport. Take up baking or something. Die at 60 really fat and happy.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
You might not realise the amount of kids y’ll have inspired. Chin up, you’re a champion bloke!! — ke kane (@crick3tki) July 15, 2019
SHUT UP!!! You all were amazing. Not even a kiwi but still so proud
— (@rainzarry) July 15, 2019
U guys are fighter man.. Salute!! India wasn’t there so was supporting u all.. N I don’t know I would have been that hyped up!! Never saw such a match Thank u for taking up sports n for playing that way.. — Shreshtha Singh Chauhan (@Shresht08505635) July 15, 2019नीशम ने ट्वीट में इंग्लैंड को जीत की बधाई भी दी है और उसे जीत का हकदार भी बताया है. फिर वो हार से इतने परेशान क्यों हैं कि बच्चों को खेल की जगह बेकरी खोलने की सलाह दे रहे हैं. खेल है, हार-जीत लगी ही रहती है. जिस इंग्लैंड ने क्रिकेट का इजाद किया, उसे भी विश्वकप जीतने में 44 साल लग गए.
वर्ल्ड कप 2019: फाइनल में केन विलियमसन के दुर्भाग्य की कहानी जो लोग सालों तक दोहराएंगे