The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Cricket World Cup 2019: After lost new zealand's James Neesham tweet Kids, take up baking not sport

हार-जीत लगी रहती है, लेकिन न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था

लगता है कि न्यूजीलैंड की हार से सबसे ज्यादा दुखी यही हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
हार से दुखी न्यूजीलैंड टीम, (बाएं) ऑलराउंडर जिमी नीशम (दाएं). फोटो क्रेडिट-क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से.
pic
डेविड
15 जुलाई 2019 (Updated: 15 जुलाई 2019, 02:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड दुखी है. न्यूजीलैंड की टीम दुखी है. खिलाड़ी दुखी हैं. फैन्स दुखी हैं. लेकिन ऑलराउंडर जिमी नीशम कुछ ज्यादा ही दुखी हैं. नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. वह हार से इतने दुखी हैं कि उन्होंने बच्चों को खेल न चुनने तक की सलाह दे डाली. हार के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए-
इससे दुख पहुंचा है. उम्मीद है कि अगले दशक में ऐसा एक-दो दिन हो जब मैं इस आखिरी घंटों को याद न करूं. बधाई इंग्लैंड, तुम जीत के हकदार थे.
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. फैन को शुक्रिया कहा. लिखा,
हमारे समर्थन के लिए आए सभी फैन का शुक्रिया. पूरे गेम के दौरान हम आपको सुनते रहे. माफी चाहते हैं, हम वो नहीं कर पाए जो आप लोग चाहते थे.
हार से दुखी नीशम ने बच्चों को खेल में करियर नहीं बनाने की सलाह दी. लिखा,
बच्चों खेल को मत चुनना. बेकिंग (बेकरी) या कुछ और काम कर लेना. 60 साल की उम्र में हेल्दी और खुश होकर दुनिया छोड़ सकते हो.
नीशम के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि दिल छोटा मत करिए,आप चैंपियन हैं. आपको अंदाजा नहीं है कि आप ने कितने बच्चों को इंस्पायर किया है. दुखी मत होइए. नीशम ने ट्वीट में इंग्लैंड को जीत की बधाई भी दी है और उसे जीत का हकदार भी बताया है. फिर वो हार से इतने परेशान क्यों हैं कि बच्चों को खेल की जगह बेकरी खोलने की सलाह दे रहे हैं. खेल है, हार-जीत लगी ही रहती है. जिस इंग्लैंड ने क्रिकेट का इजाद किया, उसे भी विश्वकप जीतने में 44 साल लग गए.
वर्ल्ड कप 2019: फाइनल में केन विलियमसन के दुर्भाग्य की कहानी जो लोग सालों तक दोहराएंगे

Advertisement