The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cow at atm booth in rewa video goes viral

गाय ने एटीएम को बना लिया 'घर', गोबर इतना कि नाक बंद करके पैसे निकालना पड़ता है

एटीएम बूथ में गोबर ही गोबर भरा था.

Advertisement
ATM Cow Viral Video
एटीएम में घुसी गाय, वीडियो हो गया वायरल
pic
रवि पारीक
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एटीएम बूथ (ATM Video) जाने पर लोगों को क्या मिलता है? क्या नहीं, क्या-क्या मिलता है. बाहर लोगों की लाइन, अंदर नॉट इन सर्विस का बोर्ड, AC की हवा. इसके अलावा अगर कोई लकी है तो उसे कैश भी मिल सकता है. ये लाइन नोटबंदी के बाद से कुछ ज्यादा दिमाग में रहती है. अब एटीएम में गाय और गोबर मिलने का वीडियो (ATM Cow Video) सामने आया है. वीडियो मध्यप्रदेश का है. यहां पर एक एटीएम बूथ को गाय ने अपना घर बना लिया. 

घर बोले तो तबेला. मस्ती से वहां बैठती है. जुगाली और गोबर करती है. एकदम एटीएम इज माय सेकेंड होम टाइप का वीडियो है. घटना एमपी के रीवा जिले की है. यहां नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित एटीएम में एक गाय ने घर बना लिया है. यहां लोग पैसे निकलवाने जाते तो उन्हें गोबर और उसकी स्मेल एड ऑन में मिलती. एक चाचा और भतीजे की जोड़ी एटीएम में पैसे निकलवाने गई तो वहां का सीन देख बोली- वाह क्या सीन है? पहले आप भी वीडियो देखिए...

एटीएम बूथ में एक मशीन थी. मशीन में कैश था और मशीन के सामने एक गाय. गाय ने किया था गोबर. पूरा एटीएम बूथ ही गोबर से भरा हुआ था. लड़के की हो गई ऐश, लड़के को गाय और गोबर के साथ मिला कैश. लगता है ‘जीवन में हमेशा बढ़ते रहना चाहिए’ वाली बात को गाय ने ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. तभी तो सड़क से सीधा एटीएम पहुंच गई. स्मेल से परेशान चाचा नाक में टीशर्ट लगाकर पैसे निकाल रहा था. पीछे खड़े भतीजे ने इसका वीडियो बना लिया. 

वैसे भी चाचा-भतीजे की जोड़ी जब भी साथ आए, कुछ ना कुछ वायरल तो होता ही है. जिसे रीफरेंस ना समझ आए, वो यूपी इलेक्शन याद कर लीजिए. उसी तरह से ये वीडियो वायरल है. कुछ इस पर गुस्सा गए हैं. कुछ लोग इस वीडियो पर हंस रहे हैं. आलम ऐसा है कि पैसे निकलवाने जाने वालों को नाक बंद करके काम पैसे निकलवाना होता है. लोग कह रहे हैं कि एटीएम में गाय बैठी है. इस वीडियो पर आपका क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए. ऐसी ही वायरल और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए लल्लनटॉप के साथ.

देखें वीडियो- मदद के बहाने एटीएम से पैसे निकाल रहे बुजुर्ग को लूटा

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()