The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • content creator receives farew...

घर में काम करने वाली को बहन मानता था, रूम छोड़ने पर हाउस हेल्प ने किया इमोशनल करने वाला काम!

अपने घर बुलाकर खाना खिलाया

Advertisement
Anish Bhagatt Viral House Help
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
22 नवंबर 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 11:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जो लोग अपने घर परिवार से दूर काम के लिए शहरों में रहते हैं, उनके लिए हाउस हेल्प किसी मसीहा से कम नहीं होती. कई लोगों का अपनी हाउस हेल्प (House Help Viral Video) से घर जैसा रिश्ता हो जाता है. वे हर काम में उन्हें शामिल करते हैं. ऐसा ही कुछ अनीष भगत (Anish Bhagatt Viral Video) नाम के इंस्टाग्राम (instagram) इंफ्ल्यूएंसर और कंटेंट क्रिएटर के साथ हुआ. वे मुंबई (mumbai) में रहते थे. उनके घर के कामों में हाथ बंटाने के लिए रेशमा नाम की एक हाउस हेल्प थीं. रेशमा लंबे वक्त से अनीष के घर काम कर रही थीं. दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता हो गया था.

अब अनीष अपने काम के चलते किसी और शहर में शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में अब अनीष और रेशमा का साथ छूट रहा है. इस भावुक मौके पर रेशमा ने अनीष को अपने घर बुलाकर खाना खिलाया और विदाई दी. इसका वीडियो खुद अनीष ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए अनीष ने लिखा, 'मैं बयां भी नहीं कर सकता कि मैं कितना भावुक हूं. रेशमा दी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. मैं दूसरे शहर में जाने को लेकर बहुत दुखी हूं क्योंकि रेशमा दी को रोज देखने का आदी हो चुका हूं. वो हमेशा मेरा ख्याल रखती थीं. जिस तरह से उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया, वो बहुत प्यारा है. इतना ही नहीं, हमें अपने घर बुलाकर खातिरदारी के लिए जितनी मेहनत की, वो देखने को नहीं मिलता है.' देखिए वायरल पोस्ट...

आगे अनीष ने लिखा, 'अब मैं उन्हें रोज नहीं देख पाउंगा. ये सोचकर मैं काफी दुखी हूं. हालांकि ये हमारे रिश्ते का अंत नहीं है. ये एक नई शुरुआत है. रेशमा दी हमेशा मेर साथ रहेंगी.' इससे पहले अगस्त के महीने में उन्होंने अपनी हाउसहेल्प को मॉल घुमाया और उन्हें शॉपिंग करवाई. ये एक लो क्लास परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. देखिए…

अनीष से इस काम पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की एक मॉडल निकली!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement