The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Conspiracy in BJP to Remove Bh...

'सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा', अशोक गहलोत का BJP पर गंभीर आरोप

अशोक गहलोत ने दावा किया कि दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी, भयंकर षडयंत्र चल रहे हैं कि भजनलाल को मुख्यमंत्री पद से कैसे हटाएं.

Advertisement
Ashok Gehlot Bhajanlal Sharma
बाएं से दाहिने. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पद से हटाने के लिए ‘षड्यंत्र’ किया जा रहा है. गहलोत का कहना है कि बीजेपी इस कवायद में है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को बदला जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर राजस्थान तक बीजेपी के लोग भजनलाल को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व सीएम ने दावा किया,

‘अभी तो इनके (भजनलाल के) खिलाफ इनकी पार्टी के लोग लग चुके हैं. दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी,भयंकर षड्यंत्र चल रहा है. कैसे हटाएं, ये समझ नहीं पा रहे हैं. हम बार-बार इनको समझा रहे हैं कि भई एक नए नौजवान को चांस मिला है. पहली बार MLA बना शख्स मुख्यमंत्री बन जाए, कितनी बड़ी बात है. इनको मेंटेन रखें, बार-बार बदलने का क्या फायदा?’

दिसंबर 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई. इससे पहले दो बार जब बीजेपी ने राजस्थान में सरकार बनाई थी तो वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन इस बार पार्टी ने बिल्कुल नए चेहरे पर दांव आजमाया. पार्टी आलाकमान ने तय किया कि पहली बार विधायक बने भजनलाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जाए.

लेकिन डेढ़ साल बीतने के बाद राजस्थान से बीजेपी के लिए अच्छे फीडबैक नहीं आ रहे. सरकार के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी राज्य में लोकप्रयिता हासिल करते नहीं दिख रहे. बीते कुछ दिनों से राजनैतिक गलियारों में इस तरह की चर्चाएं चल रही थीं कि बीजेपी कुछ राज्यों में अपने मुख्यमंत्री बदल सकती है. इनमें भजनलाल का नाम आगे बताया जा रहा है. हालांकि, पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

अब इसे लेकर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर तंज ही नहीं कसे, प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाए. बोले,

'प्रदेश के अंदर जो हालात हैं वो बहुत गंभीर हैं. जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है. अब अगर ये जनसुनवाई करने लग जाएं तो मालूम पड़े कि जनता वास्तव में क्या चाहती है.'

गहलोत ने कहा कि वह जो आलोचना करते हैं, फीडबैक के आधार पर करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता परेशान है कि कांग्रेस सरकार में जो स्कीम चलाई गई थीं, वह बंद कर दी गई हैं.

हालांकि, अगर इन अफवाहों में ज़रा भी सच्चाई है कि बीजेपी भजनलाल को हटाने के बारे में विचार कर रही है तो गहलोत का उनके के लिए संवेदना रखना स्वाभाविक भी है. क्योंकि गहलोत के साथ भी ऐसे 'षड्यंत्र' हो चुके हैं, जब 2018 से लेकर 2023 तक वह खुद मुख्यमंत्री थे. सचिन पायलट की नाराज़गी की वजह से उन पर दो बार ऐसे संकट आए थे कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़े. लेकिन 'राजनीति के सीनियर खिलाड़ी' गहलोत, इन बाधाओं को पार कर पूरे पांच साल सीएम रहे. 

वीडियो: राजस्थान में अशोक गहलोत की हार, क्या सचिन पायलट का टाइम आ गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement