The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress worker dressed like a groom in protest against bjp government in gautam adani row viral

प्रोटेस्ट में दूल्हा बनकर आया कांग्रेसी, साथियों और पुलिस ने मिलकर गेंद बनाया, फिर ये हाल हुआ

प्रोटेस्ट करने पहुंचे 'दूल्हे राजा'

Advertisement
Congress protest viral video
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
16 मार्च 2023 (Updated: 16 मार्च 2023, 04:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिजनेसमैन गौतम अडाणी मामले पर कांग्रेस (Congress VS BJP On Gautam Adani) आर-पार के मूड में नजर आ रही है. अडाणी मामले पर कांग्रेस, सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी को संसद से लेकर बाहर सड़क तक घेर रही है. गुरुवार (16 मार्च) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है. सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे लेकिन लाइमलाइट एक प्रदर्शनकारी ले गया. 

इस प्रोटेस्ट के दौरान एक प्रदर्शनकारी दूल्हे के गेटअप में प्रदर्शन करने आ गया. उसने दूल्हे की तरह साफा पहना था और गले में 2000 के 'नकली' नोटों की माला थी. इस दूल्हे राजा ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता उसे पुलिस की ओर धकेल रहे थे तो वहीं पुलिस और सुरक्षाबल उसे अपनी ओर आने से रोक रहे थे. दोनों तरफ से रस्साकसी हुई और लगा मानो बीच सड़क पर ही वॉलीबॉल मैच चल रहा हो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोगों को हंसी आ रही है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये तो दूल्हे राजा ने कमाल ही कर दिया. कुछ लोगों ने इसे मीम टेंप्लेट की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को वो पुराना वीडियो याद आ गया जिसमें एकदम ऐसी ही स्थिति में एक लड़का फंस गया था.' एक ने लिखा कि दूल्हे राजा का जोश तो कमाल का है.' आप भी देखिए कुछ मजेदार कॉमेंट्स...

कुल मिलाकर लोगों ने इस मामले पर जमकर मौज ली है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: नैना ने ट्विटर पर मदद मांगी और लोगों ने एडिटिंग से चांद तक पहुंचा दिया

Advertisement