The Lallantop
Advertisement

राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा- "गुजरात में ड्रग्स पहुंच रहीं, 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' है?"

"एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नहीं पकड़ पाईं?"

Advertisement
Rahul Gandhi targets PM Narendra Modi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो: आजतक और पीटीआई)
22 अगस्त 2022 (Updated: 22 अगस्त 2022, 15:48 IST)
Updated: 22 अगस्त 2022 15:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा.

ये बात कही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने और इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में ड्रग्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पूछा,

गुजरात में ‘ईज ऑफ डूइंग ड्रग बिजनेस' है?

पीएम मोदी से राहुल गांधी के चार सवाल

गुजरात में ड्रग्स को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चार सवाल पूछे हैं. सोमवार, 22 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा-

1. गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है?

2. बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?

3. गुजरात में ड्रग कार्टेल चला रहे ‘Narcos’ को एनसीबी एवं अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नहीं पकड़ पाईं?

4. केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वो कौन लोग हैं जो माफिया 'मित्रों' को संरक्षण दे रहे हैं?

पिछले कुछ समय से गुजरात में बार-बार ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछे और कहा कि प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा. 

हाल में गुजरात में सामने आए ड्रग तस्करी के मामले

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात के भरूच से करीब 513 किलोग्राम एमडी (मेपेहड्रोन) जब्त की थी. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 1,026 करोड़ रुपये बताई गई. इस दौरान ड्रग्स तस्करी में शामिल आरोपियों को भी पकड़ा गया था. वहीं एक दूसरी कार्रवाई में वडोदरा के सावली में केमिकल फैक्ट्री की आड़ में चल रहे एमडी ड्रग्स बनाने के काले कारोबार का भी पर्दाफाश हुआ था. गुजरात एटीएस की टीम ने नेक्टर कैंप केमिकल फैक्ट्री पर रेड कर 200 किलो ड्रग्स पकड़ा था.

वीडियो- खर्चा-पानी: क्या अडाणी पोर्ट को ड्रग्स की वजह से भारी नुकसान हुआ है?

thumbnail

Advertisement

Advertisement