दो महिला सांसदों का आरोपः भरी संसद में मार्शल्स ने धक्का दिया
ये सब तब हुआ जब स्पीकर ने मार्शल्स से कहा कि हंगामा कर रहे सांसदों को बाहर निकाल दें.
Advertisement

कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और राम्या हरिदास
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ज्योतिमणि ने कहा-Security personnel manhandled our women parliamentarians. We have never experienced this inside Parl: Cong's Adhir Ranjan Chowdhury
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2019
सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ धक्कामुक्की की. वहां कोई महिला महिला सुरक्षा कर्मचारी नहीं थी. हम तबाह महसूस करते हैं, हम अपमानित महसूस कर रहे हैं.स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि जांच में सांसदों के आरोप गलत पाए गए हैं. मार्शल अपनी जगह पर खड़े थे, उनके कॉलर पकड़े गए. इस पूरे मामले पर बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी और शिवसेना को जनादेश दिया कि देवेंद्र फडनवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए. यह कांग्रेस ही है, जो लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उसी पर सवाल उठा रही है. राज्य में भाजपा की जीत नैतिक और राजनीतिक जीत है, जिसे कांग्रेस हाईजैक करने की कोशिश कर रही है. कौन हैं ये महिला सांसद जिन्होंने धक्कामुक्की का आरोप लगाया है?राम्या हरिदास केरल से चुनी गई अब तक की दूसरी दलित महिला सांसद हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गढ़ अलथुरा में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. दो बार के सांसद डॉ. पीके बीजू को हराया को 1,58,968 वोटों से हराया था. राम्या सिंगर हैं और उन्होंने गाना गा कर चुनाव प्रचार किया था. गाना गाकर प्रचार करने के लिए उनका मजाक उड़ाया गया. उनके बारे में कहा गया कि वह गाना गाएगी या संसद में कानून बनाएंगी. ज्योतिमणि ज्योतिमणि तमिलनाडु के करूर से सांसद हैं. ज्योति ने एडीएमके के एम. थम्बीदुरईको चुनाव हरा संसद पहुंची हैं.
वीडियो- जब 1978 में शरद पवार कांग्रेस-U के 12 MLA तोड़कर जनता पार्टी से जा मिले, महाराष्ट्र CM बन गए