The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress leader kayoom nagori ...

भागवत के नाम का मैसेज भेजा, लास्ट सीन इन जेल!

कांग्रेसी मंत्री ने बिना देखे-जांचे व्हॉट्सैप मैसेज फॉरवर्ड कर दिया. मोहन भागवत के खिलाफ़ बातें थीं. जेल पहुंच गए. बच के रहना रे बाबा!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
7 अप्रैल 2016 (Updated: 6 अप्रैल 2016, 04:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उज्जैन में एक कांग्रेस लीडर को जेल हो गयी. नाम है कयूम नागोरी. वजह थी कि उसने व्हॉट्सैप पे एक मैसेज भेजा था. मैसेज क्या था? मैसेज में था आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत का नाम. उसमें लिखा था कि जिन हिन्दुस्तानी लोगों ने स्विस बैंकों में काला धन छुपाया हुआ है, उन लोगों में मोहन भागवत का भी नाम शामिल है. बस. उन्होंने ये देखा और फॉरवर्ड कर दिया किसी को. होते करते ये मैसेज किसी संघी तक पहुंच गया. बात ऐसे फ़ैली जैसे जंगल में आग. आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता माहिदपुर थाने के बाहर जमा हो गए और लगे बवाल काटने. टाइम हो रहा था लगभग आधी रात का. उन सभी की मांग थी कि कयूम नागोरी के खिलाफ़ तुरंत ऐक्शन लिया जाए. बीजेपी लीडर विजय चौधरी ने जब लिखित में शिकायत दर्ज करायी तो नागोरी साहब के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई. कयूम नागोरी के खिलाफ़ सेक्शन 66-ए के और सेक्शन 294 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कयूम नागोरी ने ये माना कि उन्होंने बिना समझे और बिना तथ्यों की जांच किये उस मैसेज को फॉरवर्ड कर दिया. लेकिन साथ ही वो अपने बोलने की आज़ादी की बात करने लगे. कुछ ही दिन पहले मोहन भागवत की फ़ोटोशॉप की हुई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की वजह से कुछ लड़कों को मध्य प्रदेश में गिरफ़्तार किया गया था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement