भारत के लोग 'दूसरे बगदादी' को मेल कर रहे हैं, कैसे जुड़ें ISIS से
नाम की कंफ्यूजन जब इंटरनेशनल लेवल पर फैलती है तो किसी भी बगदादी को लोग ISIS का आतंकी-इन-चीफ समझ लेते हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
If I get emails from India-based accounts asking how to join ISIS, who in India do I report them to?
— Iyad El-Baghdadi (@iyad_elbaghdadi) June 21, 2016
ईयाद ने मंगलवार को ट्वीट किया कि ‘मुझे इंडिया से लोगों के मेल आ रहे हैं कि ISIS कैसे जॉइन करें. मैं इंडिया में ये बात किसे रिपोर्ट करूं?’ईयाद अल बगदादी पेशे से राइटर और एक्टिविस्ट हैं. फिलिस्तीन में जन्मे और अभी यूएई के नागरिक. 'अरब स्प्रिंग' मूवमेंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मेल भेजने वाले भारतीयों के नाम और उनके मेल का कंटेंट नहीं बताया. हालांकि इंडिया की इंटेलिजेंस एजेंसियां काम पर लग गई हैं और ईयाद को मेल करने वालों को खोज रही हैं. उन्होंने ईयाद से इस बारे में और जानकारी जुटाने को कहा है.

ईयाद ने ऐसी ही जानकारी डेढ़ महीने पहले भी दी थी. तब भी इंडिया की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उनसे बात की थी. लेकिन वे ना तो किसी मेल भेजने वाले संदिग्ध को पकड़ सके और ना ही इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी मिली.ईयाद बगदादी के साथ पहले भी नाम की वजह से लोचा हो चुका है. दिसंबर 2015 में उन्होंने दावा किया था कि ट्विटर ने मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया. ट्विटर ने इस मामले पर कोई कमेंट नहीं किया था. ईयाद का कहना था कि यह उनके सरनेम के कारण हुआ था.