The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Colorado mother yanks boy from lion’s grip

जब मां ने अपने 5 साल के बच्चे को शेर के जबड़े से खींच निकाला

मां घर में काम कर रही थी. बच्चे बाहर खेल रहे थे. शेर आया और बच्चे को दबोच लिया. मां शेर से भिड़ गई.

Advertisement
Img The Lallantop
symbolic image
pic
अविनाश जानू
20 जून 2016 (Updated: 20 जून 2016, 01:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सोचिए एक मां घर के कामों में लगी हुई हो. किचेन में कुछ कर रही हो. हौले-हौले बाहर से बच्चों के खेलने की आवाज आ रही हो. इसी बीच उसे सुनाई दे अपने बच्चों की चीख. बाहर आकर देखने पर मालूम हो कि पांच साल के बच्चे को पहाड़ी शेर ने अपने मुंह में दबाया हुआ है. अब पहली लाइन सोचिए को भूल जाइए. क्योंकि ये सच्ची घटना है.
अमेरिका के कोलरेडी का ये दुखद वाकया है. अपने बच्चों को शेर के मुंह में दबा देख मां बिलकुल डरी नहीं. शायद दुनिया की कोई मां ऐसे मौके पर डरेगी भी नहीं. बच्चों को शेर के मुंह से छुड़ाने के लिए भिड़ गई. काफी देर की मशक्कत के बाद उसने शेर का जबड़ा खोल उससे अपने बच्चे को निकाल लिया. पर ऐसा करते हुए उसके चेहरे और बांहों पर कई चोटें आई हैं. जांच की जा रही है कि ये निशान काटने के हैं या पंजे के नाखून के हैं.
बच्चे के सिर, चेहरे और गले में गहरे घाव आए हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे की जान खतरे में है.  पुलिस वाले भी शेर के इस कारनामे के से दंग हैं. उनका कहना है कि शेर का जबड़ा खोल, उससे अपने बच्चे को निकाल लेने वाली औरत सचमुच की हीरो है.
मरा शेर, फोटो- न्यूयॉर्क टाइम्स
मरा शेर, फोटो- न्यूयॉर्क टाइम्स

तब तक महिला के पति ने इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया. फारेस्ट सर्विस वाले आए और उस शेर को मार गिराया.

Advertisement