अरविंद केजरीवाल को बेल देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने CBI पर क्या टिप्पणी की?
Arvind Kejriwal Bail:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट के इस आदेश के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
Advertisement
दिल्ली आबकारी मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें बेल दे दी है. केजरीवाल की बेल पर 2-0 से फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की बेंच ने शर्तों और 10 लाख के निजी मुचलके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत दी हैं. फैसला सुनाते हुए बेंच ने सीबीआई पर गंभीर टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के दौरान कहा कि सीबीआई को पारदर्शी दिखना चाहिए और हर प्रयास किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी हठपूर्वक न हो.