The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Clashes over RamNavmi shobhayatra in Gujarat Vadodara, West Bengal Shibpur and Delhi Jahangirpuri

बंगाल से महाराष्ट्र तक रामनवमी पर बवाल, गाड़ियां जलाई गईं, पत्थरबाजी के वीडियो भी आए

दिल्ली में बिना इजाजत के भी 'शोभा यात्रा' निकाली गई.

Advertisement
Ramnavmi Shobha yatra attacked in West Bengal and Vadodara
बंगाल और गुजरात से शोभा यात्रा की तस्वीरें (फोटो- आज तक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
30 मार्च 2023 (Updated: 30 मार्च 2023, 11:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रामनवमी पर देश के कई राज्यों में शोभायात्रा निकाली गई. कुछ राज्यों से ऐसी यात्राओं पर पथराव की ख़बरें सामने आईं. गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में ये यात्राएं निकाली गई. ऐसी कई घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसके अलावा लखनऊ में भी जुलूस के दौरान कहासुनी हुई.

# पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल से शुरू करते हैं. आजतक की ख़बर के अनुसार, हावड़ा के शिबपुर में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. ये जुलूस विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अंजनी पुत्र सेना ने निकाला. इसी जुलूस के दौरान वहां हिंसा हुई. हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. इस हिंसा के कई वीडियो सामने आए हैं.

कई वाहनों को जला दिया गया है. तोड़फोड़ भी की गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हिंसा रोकने के प्रयास में जुटी है.

# ममता बनर्जी ने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी के मौके पर एक बयान भी दिया था. ममता ने कहा कि सभी लोग खुशी से रैली कीजिए. रमजान का महीना चल रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज करना चाहिए. ममता ने ये भी कहा कि उन्होंने बीजेपी के लोगों को कहते हुए सुना है कि वो हथियार लेकर निकलेंगे. ममता ने ये भी कहा कि लोग ये न भूलें की कोर्ट है, किसी को छोड़ेगा नहीं.

रामनवमी से एक दिन पहले, यानी 29 मार्च को ममता ने कहा था-

मैं सबसे कहना चाहती हूं, शांति से राम नवमी मनाइए, रमज़ान मनाइए, पर कानून को अपने हाथ में मत लीजिएगा. हम डरते नहीं हैं.

# गुजरात में पथराव

आजतक की खबर के अनुसार वडोदरा के फतेपुरा इलाके में गुरुवार 30 मार्च की सुबह एक शोभायात्रा निकाली गई. इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव किया. इसके बाद शाम को एक बार फिर इसी इलाके में शोभायात्रा निकाली गई. इसपर फिर से पथराव हुआ. पथराव के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें कई लोग, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.

गुजरात के गृह मंत्री ने इस पथराव के बाद निर्देश दिए हैं कि पथराव करने वालों पर सख़्त एक्शन जरूरी है.

# महाराष्ट्र में हिंसा

महाराष्ट्र के जलगांव से भी हिंसा और पथराव की खबर आई. एक पालकी यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई. इसमें चार लोग घायल हो गए और कई सारी गाड़ियां तोड़ दी गईं. एक पक्ष ने दावा किया कि पालकी यात्रा पर दूसरे गुट के लोगों ने पथराव किया. जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि मस्जिद में नमाज चल रही थी. इस दौरान बाहर कुछ लोग बाहर तेज म्यूजिक बजा रहे थे. जिसकी वजह से झड़प हुई और पथराव शुरू हुआ. जलगांव के SP एम राजकुमार ने बताया कि मामले में दो FIR दर्ज की गई हैं और 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले राज्य के संभाजीनगर में हिंसा हुई. 29-30 मार्च की दरमियानी रात संभाजीनगर के किराडनगर में करीब 12.30 बजे विवाद शुरू हुआ. मसला शुरू हुआ दो युवकों के बीच कहासुनी से जो अंत में बवाल, आगजनी और हिंसा में तब्दील हो गया.

# दिल्ली में भी निकली शोभायात्रा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी रामनवमी पर पुलिस के इजाजत के बिना शोभायात्रा निकाली गई. दरअसल इसी इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इसलिए पुलिस ने हिंदू संगठनों को रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने की इज़ाजत नहीं दी. हालांकि, परमिशन के बिना ही संगठनों ने ये यात्रा निकाली.

आजतक से जु़ड़े हिमांशु मिश्रा के मुताबिक, जहांगीरपुरी के K ब्लॉक में तैयारी की गई थी. इस दौरान पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था. दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात थी, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी. हालांकि यहां पर किसी तरह की हिंसा या पथराव की ख़बर नहीं आई. 

वीडियो: किसान ने पीएम मोदी का पोस्टर देखते ही गालों पर चुम्मी लेकर थैंक्यू क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()