CID में 'लाश' बनी लड़की गोली की आवाज़ से 'डर' गई, लोग बोले- 'इसके 50 रुपए काटो'
CID शो का ब्लूपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानिए इसमें ऐसा क्या है.

TV शो CID तो आप सबको याद ही होगा. कैसे एक क्राइम ड्रामा शो लोगों के दिल में जगह बना लेता है, अपने एंटरटेनमेंट और कास्ट के सलेक्शन की वजह से. काफी समय से ये शो बंद हो गया है, लेकिन इसका एक ब्लूपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर आप पुरानी यादों को तो ताज़ा कर ही सकते हैं, साथ ही पेट पकड़कर हंस भी सकते हैं. ब्लूपर में आपके फेवरेट ACP प्रद्युमन हैं, साथ में दया और अभिजीत भी हैं.
CID के वायरल क्लिप में ऐसा क्या है?CID के ब्लूपर को X पर @kocharpulkit नाम के यूजर ने 27 अगस्त को शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि ACP प्रद्युमन, दया और अभिजीत अपने-अपने कैरेक्टर में हैं. उनके पास एक महिला की लाश पड़ी है, स्क्रिप्ट के हिसाब से. जैसे ही एक्शन शुरू होता है, गोली चलती है और गोली की आवाज से महिला की लाश झटके से हिलती दिखती है. इसे लोगों ने नोटिस कर लिया. वीडियो को शेयर करते हुए पुलकित ने लिखा,
क्लिप देख लोग क्या बोले?"CID जैसा कुछ नहीं."
इस वायरल ब्लूपर को कई लोगों ने शेयर तो किया ही साथ ही कई तरह के कॉमेंट्स भी किए हैं. रजत नाम के यूजर ने वीडियो को कई बार देखा और लिखा,
“इसे मुझे कई बार देखना पड़ा, लेकिन यह इसके लायक है. हाहा.”
जेंटल मैन नाम के एक यूजर ने बचपन की बात याद करते हुए लिखा,
“बचपन में लगता था ये लोग असली CID हैं.”
आसिफ नाम के यूजर ने दोस्त अभिजीत के लिए लिखा,
“ये क्या किया अभिजीत तूने, लड़की को डरा दिया.”
उत्कर्ष गुप्ता नाम के यूजर ने लड़की की एक्टिंग के लिए लिखा,
“50 रुपए काट लड़की के.”
मिताली नाम की यूजर ने लिखा,
“एक लड़की अब चैन से मर भी नहीं सकती.”
एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर की मीम शेयर की क्योंकि लड़की कांपी,
“कांप काहे रही हो?”
एक यूजर ने भागमभाग मूवी की फिल्म का मीम शेयर किया,
“बहन डर गई.”
CID बंद तो हो चुका है, लेकिन अभी भी इस पर कई मीम्स बनते हैं, क्लिप वायरल होती है. सबसे ज्यादा तो 'दया दरवाज़ा तोड़.'
ये भी पढ़ें: 'तेरे बाप की मेट्रो है', दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए भयानक जंग का वीडियो वायरल
वीडियो: आशा भोसले ने सुनाया किशोर कुमार के साथ रिकॉर्डिंग का मज़ेदार किस्सा

.webp?width=60)

