The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Choreographer and director Remo D Souza suffered heart attack, admitted in Kokilaben Hospital in Mumbai

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती

रेमो की एंजिओग्राफी हुई है और वो ICU में हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. (फाइल फोटो)
pic
डेविड
11 दिसंबर 2020 (Updated: 11 दिसंबर 2020, 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेमो की पत्नी लिज डिजूसा उनके साथ अस्पताल में हैं. रेमो की एंजिओग्राफी हुई है और वो ICU में हैं. हालांकि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया कि रेमो अब ठीक हैं और वे रिकवर कर रहे हैं. रेमो जाने माने कोरियोग्राफर हैं. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. बतौर कोरियोग्राफर उनके करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी.
बीते कुछ सालों से वो निर्देशन में भी हाथ आजमा रहे हैं. उन्होंने फ्लाइंग जट, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं.
रेमो डिसूजा ने टेलीविजन डेब्यू डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से किया था. उनके अलावा यह शो टेरेंस लुईस और गीता कपूर जज कर रहे थे. इसके बाद वह 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए' और 'डांस प्लस' में भी बतौर जज नजर आए. अभी हाल ही में वह 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के मंच पर भी नजर आए थे.
रेमो अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं. एक्सरसाइज की फोटो वह सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.
फिल्मी बीट के मुताबिक, रेमो डिसूजा ने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने माइकल जैक्सन के विडियो देखकर डांस सिखा. बचपन से माइकल के डांस मूव्स को देखकर डांस करते थे. उन्होंने अपनी डांस क्लास सुपर ब्रैट्स खोली. फिर लोगो को डांस सिखाने लगे. उनके संघर्ष के दिनों में एक डांस कम्पटीशन आयोजित हुआ जिसमे रेमो की टीम ने जीत हासिल की. इसके बाद रेमो की किस्मत चमक उठी. उन्हें बतौर डांसर पहला मौका आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर स्टारर फिल्म रंगीला से मिला. इस फिल्म के बाद वह कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे. उनके करियर का टर्निंग पॉइंट फिल्म कांटे का आइटम सांग इश्क समंदर रहा, जो उन दिनों बेहद हिट रहा था.
डायरेक्टर, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने सरोज खान पर बायोपिक बनाने की बात कही थी. नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरोज खान की बेटी सुकैना ने बताया था कि रेमो डिसूजा उनकी मां की बायोपिक बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान रेमो की बात सरोज जी से हुई थी. सरोज जी चाहती थीं कि रेमो ही उनकी बायोपिक बनाएं क्योंकि वो दोनों ही जीरो से हीरो बने हैं. ऐसे में सरोज का मानना था कि रेमो उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

Advertisement