BJP विधायक को युवक ने वादा याद दिलाया, दोनों पैरों की हड्डियां तोड़ दी गईं, पुलिस के हाथ खाली
घटना के दिन सूरज काम के लिए फैक्ट्री गए थे. तभी वहां के मालिक से लेकर सुपरवाइज़र तक ने उनसे कहा कि रील हटाओ. सूरज ने रील तो हटा दी, मगर जैसे ही वो फैक्ट्री से बाइक पर बाहर निकले, स्कॉर्पियो में आए नक़ाबपोश हमलावरों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

चित्तौड़गढ़ से उदयपुर और उदयपुर से अहमदाबाद के अस्पताल में रेफर किए गए 30 साल के सूरज माली के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हैं. लाठी डंडों से पीट-पीटकर उनके पैरों की हड्डियां तोड़ दी गईं. कुछ दिन पहले सूरज ने कपासन से बीजेपी के विधायक अर्जुनलाल जीनगर को चित्तौड़गढ़ के कपासन के राजराजेश्वर सरोवर में पानी लाने का वादा याद दिलाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर रील्स के ज़रिए विधायक को उनका वादा याद दिलाया था. आरोप है कि इसके बाद विधायक अर्जुनलाल जीनगर के समर्थकों ने उन्हें धमकी दी थी.
घटना के दिन सूरज काम के लिए फैक्ट्री गए थे. तभी वहां के मालिक से लेकर सुपरवाइज़र तक ने उनसे कहा कि रील हटाओ. सूरज ने रील तो हटा दी, मगर जैसे ही वो फैक्ट्री से बाइक पर बाहर निकले, स्कॉर्पियो में आए नक़ाबपोश हमलावरों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
इस हमले में सूरज के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कपासन से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय और फिर उदयपुर के महाराणा भुपल अस्पताल और फिर अहमदाबाद रेफर किया है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. सैकड़ों की संख्या में लोग, कांग्रेस कार्यकर्ता, सड़कों पर उतरे. लोगों ने रैली निकाली और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर और उनके समर्थकों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया. जबकि विधायक का कहना है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.
विधायक ने अपने बयान में कहा,
सूरज माली के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने हमलाकर के उसको घायल किया. मैं इस हमले की निंदा करता हूं. सूरज पानी की मांग कर रहा था. उसकी मांग वाजिब थी, सबको मांग करने का अधिकार है. लेकिन मेरे कुछ विरोधी इस घटना से मेरे और मेरे परिवार का नाम जोड़ रहे हैं, ताकि मेरी राजनीतिक छवि धूमिल हो जाए. मैं आशा करता हूं कि दोषियों को जल्दी पकड़ा जाएगा.
सवालिया निशान तो पुलिस पर भी हैं. तीन दिन हो गए, मगर छोटे से इलाक़े में इतने बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हमलावर पुलिस को नहीं मिल पा रहे हैं. एडिश्नल एसपी, सरिता सिंह ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल