चीन में लोन लेना है तो गारंटी के लिए भेजो न्यूड फोटो
पढ़ाई के लिए ऑनलाइन लोन देती हैं ये कंपनियां. लोन न चुकाने पर फोटो वायरल करने की धमकी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
नए-नए प्रयोग दुनिया में सामने आते रहते हैं. लोग अपना माल बेचने के लिए बढ़िया से बढ़िया ऑफर देते हैं. कभी-कभी ये ऑफर बहुत अजीब भी होते हैं. ऐसा ही एक काम कर दिखाया है चीन की कुछ ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों ने.
ये ऑनलाइन कंपनियां लोन देती हैं पढ़ाई के लिए. वो भी सिर्फ़ लड़कियों को. पर लोन गारंटी के लिए न्यूड तस्वीरों की मांग करती हैं. चीन का सरकारी अखबार है सदर्न मेट्रोपोलिस डेली. उसने ये खबर दी है.
ये कंपनियां लोन देने से पहले आईडी कार्ड्स तो मांगती ही हैं. साथ में अपनी न्यूड तस्वीरें भेजने को भी कहती हैं. लोन न चुकाने की शर्त पर धमकी भी देती हैं कि अगर लोन सही वक्त पर नहीं चुकाया गया तो वो कंपनी इन तस्वीरों को पब्लिक कर देगी.
एक लड़की, जिसने कुछ दिन पहले ऐसी ही कंपनी से लोन लिया था. उसने बताया कि पहले 500 युआन यानी करीब 5000 रुपये का लोन उसने लिया था. इस लोन पर कंपनी हर हफ्ते 30 परसेंट ब्याज लेती थी.
उसका लगा लोन इत्ती आसानी से मिल रहा है तो और ले लेते हैं. आखिर तक उसका लोन 55,ooo युआन यानी करीब साढ़े पांच लाख रुपये पहुंच गया. इसके बाद जब उसने और लोन की मांग की तो लोन देने वाली कंपनी का कहना था कि पहले अपनी न्यूड तस्वीर गारंटी के तौर पर भेजो तभी नया लोन मिलेगा.
जेडी कैपिटल्स जिएदइबो ऐसी ही ऑनलाइन लोन देने वाली कम्पनी है. इनका कहना है जनरली लोन की जितनी लिमिट है, न्यूड फोटो देने के बाद ये दोगुने से पांच गुना बढ़ जाती है.
जियांग्सू स्टेट की रहने वाली स्टूडेंट लीं जियाओ कहती हैं, मैं फ़रवरी में अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहती थी. मैंने अपनी न्यूड तस्वीरें भेजीं जिसके बाद मुझे करीब 12 लाख का लोन कंपनी ने दे दिया. पर इंट्रेस्ट रेट इतना हाई था कि लोन बस 4 महीने में 25 लाख पहुंच गया. फिर लोन देने वाली कंपनी ने मुझे डरना शुरू कर दिया. ली कहती हैं आज भी मुझे डर लगता है कहीं वो मेरी फोटोज पब्लिक न कर दें.
रिपोर्ट की माने तो कई दूसरे मामलों में जब लड़कियां लोन नहीं चुका पाई हैं तो कंपनी की ओर से उनके पास सेक्स सर्विस ज्वाइन करने का भी ऑफर आया है. कंपनी के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट का कहना है कि ये हमारे और यूज़र्स के बीच की बात है. कंपनी इसके लिए उनपर कोई जोर नहीं देती है. बल्कि लोग ऐसा अपने रिस्क पर करते हैं.