The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • china woman spends 19 lakh to clone dead dog

पालतू कुत्ते की जुदाई नहीं सह पाई महिला, मौत के बाद लाखों खर्च कर क्लोन ही बनवा लिया!

साल 2022 में दिल का दौरा पड़ने से कुत्ते की मौत हो गई. ये महिला के लिए बहुत बड़ा सदमा था. इसके बाद उसे नींद न आना, कमजोरी और बार-बार बीमार पड़ने जैसी समस्याएं होने लगीं.

Advertisement
china woman spends 19 lakh to clone dead dog
चीनी महिला ने अपने मर चुके कुत्ते का क्लोन बनवाने के लिए खर्च किए 19 लाख रुपये. (तस्वीर- SCMP)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 12:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्यार कभी खत्म नहीं होता. चाहे वह इंसान से हो या जानवर से. एक महिला अपने डॉगी को खोने के गम को सहन नहीं कर सकी. वह उसे हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी. और उसकी मौजूदगी को फिर से महसूस करना चाहती थी. इसी प्यार और लगाव के चलते उसने अपने मर चुके डॉगी का क्लोन बनवाने का फैसला किया. इसके लिए उसने 1 लाख 60,000 युआन यानी करीब 19 लाख रुपये खर्च कर दिए ताकि उसका प्यारा डॉगी फिर से उसके जीवन में लौट सके.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम जू सरनेम है. वो पूर्वी चीन के हांग्जो की रहने वाली है. उसने साल 2011 में एक डॉबरमैन नस्ल का कुत्ता खरीदा था. उसने प्यार से कुत्ते का नाम ‘जोकर’ रखा. महिला ने बताया कि ‘जोकर’ ने उसकी जिंदगी में काफी अहम भूमिका निभाई. वह उसके लिए परिवार की तरह ढाल बनकर रहता था.

रिपोर्ट के मुताबिक जू ने आगे बताया कि 9 साल की उम्र में जोकर की गर्दन में घातक सार्कोमा हो गया. इसके लिए उन्होंने उसकी सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि जैसे-जैसे ‘जोकर’ की उम्र बढ़ती गई, उसे दिल की समस्याएं होने लगीं. आखिरकार साल 2022 में 11 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से जोकर की मौत हो गई. यह जू के लिए बहुत बड़ा सदमा था. इस दर्द ने उन्हें नींद न आना, कमजोरी और बार-बार बीमार पड़ने जैसी समस्याओं में धकेल दिया.

इसके बाद जू ने इस दुख से उबरने के लिए पालतू क्लोनिंग का रास्ता अपनाया. उसने एक क्लोनिंग सेंटर में जोकर का क्लोन बनाने का फैसला किया. और इसके लिए जरूरी शुल्क भी चुकाया. क्लोनिंग कंपनी ने जोकर के पेट और कान की त्वचा से सैंपल लिया. एक साल बाद प्रक्रिया सफल रही. साल 2024 में जू को जोकर जैसा ही नया कुत्ता मिला. उसने उसका नाम 'लिटिल जोकर' रखा.

ये भी पढ़ें- परीक्षा देने जा रहे दलित छात्र को बस खींचा, फिर काट दी उंगलियां, परिवार ने जातीय हिंसा का आरोप लगाया

इस दौरान जू ने बताया कि लिटिल जोकर और जोकर की नाक के पास एक जैसा काला धब्बा है. लिटिल जोकर का व्यवहार भी मर चुके 'जोकर' जैसा है. चीन में पालतू जानवरों की क्लोनिंग अवैध नहीं है. लेकिन इसे केवल विशेषज्ञ कंपनियों के माध्यम से ही किया जा सकता है.

वीडियो: लिफ्ट में कुत्ता ले जा रहा था शख्स, महिला से लड़ाई हो गई

Advertisement