The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • China Viral Video Of Hongqi Bridge Collapses In Sichuan

चीन से तिब्बत की ओर जाने वाला पुल गिर गया, सितंबर में ही खुला था

दरअसल, चीन के सिचुआन में सितंबर में होंगकी ब्रिज का उद्घाटन किया गया था. हाल में ये एक लैंडस्लाइड का शिकार हो गया. यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच रास्ता बनाने के लिए बनाया गया था. जो चीन को तिब्बत से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का एक हिस्सा था.

Advertisement
China, Hongqi Bridge Collapses  Sichuan
चीन में नवनिर्मित ब्रिज ताश के पत्तों की तरह ढह गया. (फोटो- आजतक)
pic
प्रगति पांडे
12 नवंबर 2025 (Published: 09:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐ पुत्तन, ये भारत में पुल ढहने के वीडियो बार-बार दिखाना बंद कर दो. तुमको बस अपने देश में कमियां दिखती हैं. ये वीडियो देखो… देखो कैसे चीन में पुल ढह गया… नया का नया, समझे!

खबर सच है. चीन में बना एक नया-नवेला पुल ढह गया है. अपने बेजोड़, बेमिसाल निर्माण के लिए चीन पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, चीन के सिचुआन में सितंबर में होंगकी ब्रिज का उद्घाटन किया गया था. हाल में ये एक लैंडस्लाइड का शिकार हो गया. यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच रास्ता बनाने के लिए बनाया गया था. जो चीन को तिब्बत से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का एक हिस्सा था.

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, होंगकी ब्रिज का उद्घाटन कुछ समय पहले ही किया गया था. मंगलवार, 11 नवंबर को यह ब्रिज ढह गया. इसकी वजह पहाड़ों में होने वाली लैंडस्लाइड को बताया गया. ब्रिज का कई टन मलबा नदी में बह गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय सरकार ने रॉयटर्स से बातचीत करते हुए बताया, 

‘सोमवार को ब्रिज के पास दरारें देखी गईं और जमीन खिसकने की रिपोर्ट मिली. इसके बाद ब्रिज को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया.  758 मीटर लंबा यह ब्रिज चीन के मध्यवर्ती भाग को तिब्बत से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का एक हिस्सा था.’

शुरुआती जांच में पता चला कि पहाड़ी क्षेत्र में जमीन के अंदर हलचल थी, जिसके बाद ब्रिज को बंद कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: चीन का सबसे घातक एयरक्राफ्ट कैरियर समुद्र में उतरा, ये लॉन्चिंग फीचर सिर्फ अमेरिका के पास

स्थानीय जल विद्युत केंद्र और बांध के पास बना यह ब्रिज घाटी के तल से करीब 625 मीटर ऊपर बनाया गया था. इस ब्रिज को बनाने का मकसद सिचुआन और तिब्बत के बीच आवाजाही को आसान बनाना था. इसी साल की शुरुआत में ही ब्रिज बनाकर पूरा हुआ था. इसे सितंबर में आम जनता के लिए खोल दिया गया था.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की चर्चा क्यों, जैश-ए-मोहम्मद से क्या कनेक्शन निकला?

Advertisement

Advertisement

()