The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • china tests safety of worlds longest glass bridge with truck

ट्रक दौड़ाओ या बुल, टूटेगा न ये कांच का चाइनीज पुल

चाइना वालों ने पुल पर हथौड़ा भी चला लिया और ट्रक भी. टूट के न दिया पुल.

Advertisement
Img The Lallantop
कांच के पुल को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश करते हुए. reuters
pic
पंडित असगर
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चीन ने वर्ल्ड का सबसे ऊंचा और लंबा पुल बनाया है. वो भी कांच का. क्या हुआ यकीन नहीं आ रहा ? कोई नहीं कर लो यकीन, क्योंकि जे खबर सच्ची है. ये यकीन करना उनके लिए बेहद मुश्किल है, जिनका वास्ता मेड इन चाइना वाले मोबाइल से पड़ा हो. जो एक बार खराब हुआ तो फिर ठीक न हुआ.
कांच का ये पुल है चीन के मध्य हुनान प्रांत में. जो बना है झैंगजियाजी में दो चट्टानों के बीच. पुल के टेस्ट के लिए उस पर दो टन वजन का ट्रक चलाया गया है. इस पुल की शुरुआत अगले महीने होनी है. जमीन से पुल की ऊंचाई 300 मीटर है. और 430 मीटर लंबा है. मजबूती का विश्वास दिलाने के लिए पहले 20 वॉलेंटियर को पुल पर लाया गया. उन्होंने हथौड़े से पुल को तोड़ने की कोशिश की. कांच जगह-जगह से चटक गया.
इसके बाद एक आल-टेरेन व्हीकल में 11 वालंटियर को बैठाकर टूटे कांच पर चलाया गया. पुल टेस्ट में पास हो गया. सरकारी न्यूज एजेंसी शिंहुआ के मुताबिक, ट्रक चलाने के बाद दोबारा वालंटियर ने कांच को तोड़ने की कोशिश की. कांच टूटा नहीं, लेकिन सतह पर कुछ दरार आ गईं. पुल टेम्पर्ड कांच की तीन लेयर से बना है. टेम्पर्ड ग्लास नॉर्मल ग्लास से बेहद मजबूत होता है. एक लेयर तीन मीटर लंबी और 4.5 मीटर चौड़ी है, जो 15 मिमी मोटी है. इनकी खासियत ये है कि डैमेज होने पर लेयर को बदला जा सकता है. पुल का वीडियो... https://www.youtube.com/watch?v=L_-FyZ3-l6c

Advertisement