चीनी रॉकेट का हिस्सा आग उगलता हुआ आबादी वाले इलाके में गिरा, दहशत में भागते दिखे लोग
लॉन्ग मार्च 2C रॉकेट ने स्पेस वैरिएबल ऑब्जेक्ट्स मॉनिटर (SVOM) नामक उपग्रह को लेकर उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ समय बाद ही रॉकेट का एक हिस्सा, जिसे बूस्टर कहा जाता है, धरती पर वापस गिर गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दुनियादारी: हिज़्बुल्लाह का कमांडर मारा गया, इज़राइल पर 150 रॉकेट दागे, नई जंग होगी?