The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • China executes 11 members of myanmar gang

चीन ने एक परिवार के 11 लोगों को एक साथ फांसी पर लटका दिया, गुनाह क्या था?

ये सभी म्यांमार की मिंग फैमिली से थे. मिंग फैमिली, उत्तरी म्यांमार के तथाकथित ‘चार कुख्यात परिवारों’ में से एक मानी जाती है.

Advertisement
China
चीन की सर्वोच्च अदालत ने दो लोगों की पूनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी. (The People’s Courts News and Communication Agency, China)
pic
सौरभ
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 09:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन में एक साथ 11 लोगों को फांसी दे दी गई. ये सभी म्यांमार के माफिया थे. इन पर आरोप था कि ये लोग ऑनलाइन ठगी के अड्डे चलाते थे और इनके साथ काम करने वाला कोई भी व्यक्ति अगर भागने की कोशिश करता था, तो उसे मार देते थे.

ये सभी म्यांमार की मिंग फैमिली से थे. मिंग फैमिली, उत्तरी म्यांमार के तथाकथित ‘चार कुख्यात परिवारों’ में से एक मानी जाती है. इन पर इंटरनेट धोखाधड़ी, वेश्यावृत्ति और ड्रग्स के सैकड़ों ठिकाने चलाने का आरोप था. इनके कुछ सदस्य स्थानीय सरकार और म्यांमार की सैन्य सरकार से जुड़े मिलिशिया में भी अहम पदों पर थे.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, इन 11 लोगों को सितंबर में हत्या, अवैध हिरासत और धोखाधड़ी जैसे अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी. दो दोषियों ने अपील की, जिसके बाद मामला चीन की सर्वोच्च अदालत में गया, लेकिन वहां भी सजा को बरकरार रखा गया.

यह गैंग मिंग शुएचांग के नेतृत्व में काम करता था और कोकांग में “क्राउचिंग टाइगर विला” नाम के कुख्यात जगह से जुड़ा था. कोकांग म्यांमार-चीन सीमा पर स्थित एक स्वायत्त क्षेत्र है. चीनी सरकारी चैनल CCTV के मुताबिक, अपने चरम समय में इस गैंग के लिए लगभग 10,000 लोग काम करते थे, जो ठगी और अन्य अपराधों में शामिल थे.

कोकांग की राजधानी लाउक्काइंग अरबों डॉलर की स्कैम इंडस्ट्री मानी जाने लगी थी. यहां लोगों से जटिल ऑनलाइन योजनाओं के जरिए ठगी करवाई जाती थी. कई सालों तक शिकायतों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के दबाव के बाद चीन ने 2023 में इन स्कैम केंद्रों पर कार्रवाई शुरू की.

नवंबर 2023 में चीन ने मिंग परिवार के सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए और उनकी गिरफ्तारी पर 14,000 से 70,000 डॉलर तक का इनाम घोषित किया. परिवार के मुखिया मिंग शुएचांग ने बाद में हिरासत में रहते हुए आत्महत्या कर ली थी. ऐसा चीनी मीडिया ने बताया. मिंग शुएचांग म्यांमार की राज्य संसद के सदस्य भी रह चुके थे.

फांसी दिए गए लोगों में उसका बेटा मिंग गुओपिंग, जो कोकांग बॉर्डर गार्ड फोर्स में नेता था, और उसकी पोती मिंग झेनझेन भी शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, फांसी से पहले उन्हें अपने करीबी परिजनों से मिलने दिया गया.

मिंग परिवार ने एक अन्य गिरोह के नेता वू होंगमिंग के साथ मिलकर स्कैम कर्मचारियों को जानबूझकर मारने, घायल करने और अवैध रूप से बंदी बनाने की साजिश रची थी. इन घटनाओं में 14 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी. वू होंगमिंग को भी फांसी दी गई.

वीडियो: दुनियादारी: वेनेजुएला में चीन के निवेश पर खतरा, मादुरो के बाद तेल पर किसका कंट्रोल?

Advertisement

Advertisement

()