The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chief minister Yogi Adityanath inspected a night shelter in Gorakhpur, people were sleeping in mask

वाह यूपी! CM योगी के औचक निरीक्षण में मास्क लगाकर सोते मिले लोग

गोरखपुर में रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया था.

Advertisement
Img The Lallantop
सीएम योगी गोरखपुर के रैन बसेरे पर रात नौ बजे पहुंचे थे. यहां मौजूद लोगों से बातचीत की.
pic
डेविड
21 दिसंबर 2020 (Updated: 22 दिसंबर 2020, 11:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. रविवार 20 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचे थे. गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक की. योगी आदित्‍यनाथ गोरक्षपीठ के मह‍ंत भी हैं. इस दौरान सीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. सीएम का ये औचक निरीक्षण था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैन बसेरे पर रात नौ बजे सीएम योगी पहुंचे. सामने आए फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि लोग मास्क लगाकर सो रहे हैं. वहीं जो लोग अपने बिस्तर पर बैठे हैं उन्होंने भी मास्क लगाया है. योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,
शीतलहर के प्रकोप से आमजन को बचाने हेतु @UPGovt द्वारा स्थापित रैन बसेरों और वहां उपलब्ध सुविधाओं से कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद गोरखपुर में रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस वीडियो में सीएम लोगों से उनका नाम, कहां से आए हैं, क्यों आए थे, कोई दिक्कत तो नहीं है, जैसे सवाल पूछते दिख रहे हैं. सीएम ने रैन बसेरे में रुके श्रमिकों और परीक्षार्थियों से बातचीत की. अधिकतर जेल वार्डन की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी थे. कोई परीक्षार्थी सहारनपुर से तो कोई मुजफ्फरनगर से आया था. CM योगी ने इतनी दूर परीक्षा देने आने का कारण भी पूछा. फिर कहा कि मन लगाकर पढ़ें और आगे बढ़ें. यहां सभी 10 बेड फुल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दस मिनट तक योगी ने लोगों से बात की. उसके बाद वह रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले गरीबों के पास पहुंचे और उन्हें कंबल बांटे. सीएम योगी दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति का हाल जाना. मऊ में योगी ने सपा सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि 2017 से पहले नौकरी चेहरा देखकर दी जाती थी. खास परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकलता था. हमने अब तक चार लाख युवाओं को नौकरी दी है. कोई भ्रष्टाचार या बेइमानी नहीं कर सकता है. यदि किसी ने ऐसा किया तो उसकी जगह जेल होगी. योगी ने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रही है. हर किसी को शौचालय, आयुष्मान भारत का कार्ड, राशन मिल रहा है. हमें लाभार्थी की न तो जाति देखनी है न ही पंथ और न ही मजहब देखना है. हमारे लिए 24 करोड़ की आबादी एक परिवार है. विकास की योजनाएं सबके लिए हैं.

Advertisement