'बेटी से प्रेरित हुआ', वीगन बने CJI चंद्रचूड़, क्रूरता मुक्त जीवन पर क्या-क्या बताया?
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वे अपनी बेटी से प्रेरित होकर इस ओर मुड़े हैं. कहा कि वे या उनकी पत्नी अब सिल्क या चमड़े का कोई सामान भी नहीं खरीदते हैं.
Advertisement
अपने देश में मांसाहार और शाकाहार व्यंजन खाने वालों के बीच बीते सालों में काफी लोग 'वीगनिज्म' की तरफ मुड़े हैं. हिंदी में इसके लिए अब तक कोई '…हार' वाला शब्द नहीं बना है. आए दिन सोशल मीडिया पर वीगन बनने के फायदे और नुकसान की बातें पढ़ते होंगे. इस बीच, देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी वीगन हो गए हैं. यानी खान-पान की बहसों के बीच वीगन समर्थकों का मोर्चा थोड़ा मजबूत हो गया है. चंद्रचूड़ ने कहा कि वे अपनी बेटी से प्रेरित होकर इस ओर मुड़े हैं. उन्होंने क्या-क्या बताया, जानने के लिए देखें वीडियो-