छत्तीसगढ़ सरकार की 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' क्या है, जिसमें किसानों को 7,500 रु. मिलेंगे
सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सोनिया गांधी-राहुल भी जुड़े.
Advertisement

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख किसानों को फायदा मिलने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री आवास पर योजना की शुरुआत करने के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. फोटो: Twitter/BhupeshBaghel
ये योजना क्या है? ये एक डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना है. मतलब सरकार की तरफ से खातों में सीधे पैसे भेजना. इस योजना से छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को फायदा मिलने की बात कही गई है. इनमें 9 लाख, 53 हजार 706 सीमांत किसान, 5 लाख 60 हजार 285 छोटे किसान और 3 लाख 20 हजार 844 बड़े किसान हैं. धान की फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 1,500 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. हर किसान के खाते में 7,500 रुपए. चार किस्तों में कुल 5,700 करोड़ रुपए देने की बात कही गई है. योजना का उद्देश्य किसानों की उपज को बढ़ाना और फसल के लिए सही दाम दिलाना है. योजना के दूसरे चरण में भूमिहीन किसान शामिल किए जाएंगे.Chhattisgarh: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana being launched by Chief Minister Bhupesh Baghel in Raipur, on the 29th death anniversary of former Prime Minister #RajivGandhi today. Sonia Gandhi and Rahul Gandhi also join in at the event, via video conferencing. pic.twitter.com/0VMa5mfsgV
— ANI (@ANI) May 21, 2020
धान और मक्का के किसानों को 10 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे छत्तीसगढ़ को 'धान का कटोरा' भी कहते हैं. नई फसल की बुआई की तैयारियों का समय आ रहा है. 2019 के खरीफ़ सीजन से सरकार धान और मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए 10 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे किसानों में बांटेगी. 14 मई को छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने इस योजना का अप्रूव किया था. सीएम भूपेश बघेल ने कहा था,आज कर दिखाया।
"राजीव गांधी किसान न्याय योजना" जय हिंद!#CongressGivesNYAY pic.twitter.com/uSzz76Kpb9 — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 21, 2020
हमारा नेतृत्व लोगों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर की बात कहता रहा है. हमने पिछले साल इस कैश ट्रांसफर के अच्छे रिजल्ट देखे. इसलिए हमने किसानों की जेब में फिर पैसे पहुंचाने का फैसला किया. मुझे विश्वास है कि कोरोना महामारी के बाद ये योजना अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद करेगी.
बीजेपी ने कहा- अन्याय योजना छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा,श्रीमती सोनिया गाँधी और श्री राहुल गांधी ने किसानों के हित मे प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव योजना के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार की सराहना की। #CongressGivesNYAY pic.twitter.com/TXjDGl26zo
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 21, 2020
जब नोबेल पुरस्कार विजेता महान अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से राहुल गांधी ने बातचीत की, तो उन्होंने भी कहा कि किसानों को सशक्त बनाने का एकमात्र रास्ता है कि उनके खाते में सीधे राशि पहुंचाना. आज हमने कर दिखाया है.दूसरी ओर 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने योजना पर सवाल उठाते हुए कहा,
ये न्याय नहीं, अन्याय योजना है. किसानों को चार किस्तों में पैसे दिए जा रहे हैं, जिनका उनके लिए कोई फायदा नहीं है. उन्हें कहा गया था कि एक किस्त में पैसे दिए जाएंगे, लेकिन अब धोखा दिया गया है.
राहुल ने प्रवासी मज़दूरों के लिए 'न्याय' योजना की मांग की राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 'न्याय' योजना को खूब जोर-शोर से उठाया था. इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवार के लिए हर साल 72 हजार रुपए देने की बात थी. लेकिन इस योजना का असर चुनाव परिणामों पर नहीं पड़ा. पिछले दिनों प्रवासी मज़दूरों के लिए एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से न्याय योजना चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए इसे लागू करके देखिए. मज़दूरों को पैसे की ज़रूरत है.शुभारंभ: "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" #CongressGivesNYAY https://t.co/VnyimPB9ei
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 21, 2020
बेटियों को टोकरी में लेकर छत्तीसगढ़ के लिए निकला ये व्यक्ति रास्ता भटका, तो पुलिस ने मदद की