केमिस्ट्री में पढ़ाई करके ड्रग्स बनाने लगा, 14 अरब की ड्रग्स के साथ मुंबई में पकड़ा गया!
सोशल मीडिया के जरिए बेचता था ड्रग्स. सस्ता ब्रेकिंग बैड!

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने गुरुवार, 5 अगस्त को करोड़ों के ड्रग्स के रैकेट (Drugs Racket) का भंडाफोड़ किया. अवैध ड्रग्स (Illegal Drugs) बनाकर बेचने के आरोप में मास्टरमाइंड समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास 704 किलोग्राम मेफेड्रोन यानी MD बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1400 करोड़ रुपये है. करीब 14 अरब की ड्रग्स. ड्रग्स सोशल मीडिया के जरिए कस्टमर्स को बेचा जाता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आरोपी का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. 51 साल का प्रवीण चार लोगों के साथ मिलकर करोडो़ं के रैकेट को अंजाम दे रहा था. अन्य चार आरोपी शमसुल्लाह खान, अयूब खान, रियाज मेमन और रियाज की गर्लफ्रेंड रेशमा चंदन माल सप्लाय करने का काम करते थे. ये प्रवीण से थोक में एमडी खरीदकर बेचते थे.
केमिस्ट्री की पढ़ाई कर बनाए ड्रग्सप्रवीण ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में मास्टर्स की पढ़ाई की. 1997 में वो मुंबई के नालासोपारा में रहने लगा. यहां उसने एक फार्मा कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया. 15 साल काम करने के बाद उसने बैन ड्रग्स की बिक्री शुरू कर दी. फिर उसने पालघर में एक केमिकल यूनिट लीज पर ली औप बड़ी तादाद में एमडी बनाना शुरू किया. दो साल में उसने 1200 किलो से ज्यादा का एमडी बेचकर 20 करोड़ रुपये कमाए. उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रॉपर्टी भी खरीदी. प्रवीण पालघर और अंबरनाथ में ड्रग्स की यूनिट में ड्रग्स बनाने का काम करता है.
रैकेट का खुलासा कैसे हुआ?अधिकारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया-
मार्च में पुलिस को एक पेडलर के बारे में टिप मिली थी जो प्रवीण से ड्रग्स लेता था. तब एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मानखुर्द में जाल बिछाकर 250 ग्राम एमडी के साथ शम्सुल्ला को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पुलिस उसके गुरु अयूब तक पहुंची और फिर रेशमा तक. फिर जांच में पुलिस को रेशमा के बॉयफ्रेंड रियाज का पता चला. लंबी पूछताछ के बाद रियाज ने प्रवीण के बारे में सब कुछ बता दिया.
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
देखें वीडियो- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर घमासान, क्या बोले उद्धव, संजय राउत?