चारधाम यात्रा में नहीं बना सकेंगे इंस्टा रील, 5 दिन में 11 मौतों के बाद उत्तराखंड सरकार का फैसला
चारधाम यात्रा (Char Dham yatra) को लेकर प्रशासन की तरफ़ से कई नए निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया है कि मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील या वीडियो बनाने पर बैन (Ban On Reels Within 50 Metre Radius Of Shrines) लगाया जाएगा. साथ ही, 31 मई, 2024 तक के लिए 'VIP दर्शन' को टाल दिया (Not To Have Any ‘VIP Darshan’ Till 31 May, 2024) गया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: चारधाम यात्रा में अव्यवस्था और बेतहाशा भीड़ की वजह क्या है?