The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • central vista avenue new pictu...

सेंट्रल विस्टा की नई फ़ोटो आ गई हैं, लेकिन अब आप इंडिया गेट चटाई लेकर नहीं जा पाएंगे!

इतनी हरी घास कि आपका बैठने का मन करेगा, लेकिन एक और बात है

Advertisement
Central Vista
सेंट्रल विस्टा अवेन्यू की नई तस्वीरें जारी हुई. (ANI)
pic
सौरभ
5 सितंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2022, 05:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई संसद वाला सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) अब आम लोगों के लिए खुलने को तैयार है. परिसर की बेहद खूबरसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सेंट्रल विस्टा में आम लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. पीएम मोदी 8 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे.

Credit-ANI

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राजपथ पर फैले सेंट्रल विस्टा में 16.5 किलोमीटर पैदल रास्ता होगा, 400 से ज्यादा बैठने के लिए बेंच, 16 वॉकवे ब्रिज होंगे और सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए अंडरपास भी बनाए गए हैं. 

Credit-ANI

इसके अलावा आइसक्रीम और दूसरे खाने पीने के स्टॉल्स के लिए अलग से जगह बनाई गई है. सेंट्रल विस्टा आने वाले लोगों के लिए 6 नई पार्किंग बनाई गई हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए 64 टॉयलेट, 32 मेल टॉयलेट और विकलांग लोगों के लिए 10 अलग टॉयलेट बनाए गए हैं.

Credit-ANI

खास किस्म वाली घास की परतों के साथ सेंट्रल विस्टा में हरियाली का विशेष ध्यान दिया गया है. लेकिन इंडिया गेट और उसके आसपास मौज मस्ती करने वालों के लिए एक बुरी खबर भी है. इंडिया गेट के ठीक बगल में घास पर पिकनिक जैसी गतिविधियों की इजाजत अब नहीं होगी.

Credit-ANI

 इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई चीज़ चोरी न हो और नई सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती . इसके लिए पूरे परिसर में करीब 80 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.

Credit-ANI

ये पूरा कायाकल्प 13,450 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना में एक नया संसद भवन, उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के लिए नया घर और दफ्तर, नए मंत्रालय भवन और नॉर्थ और सॉउथ ब्लॉक को संग्रहालयों में बदलना शामिल है. 

Credit-ANI

इस साल नवंबर तक नया संसद भवन तैयार करने के काम तेजी से चल रहा है.

वीडियो: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की फोटोग्राफी पर लगी रोक

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement