सेंट्रल विस्टा की नई फ़ोटो आ गई हैं, लेकिन अब आप इंडिया गेट चटाई लेकर नहीं जा पाएंगे!
इतनी हरी घास कि आपका बैठने का मन करेगा, लेकिन एक और बात है

नई संसद वाला सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) अब आम लोगों के लिए खुलने को तैयार है. परिसर की बेहद खूबरसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस सेंट्रल विस्टा में आम लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. पीएम मोदी 8 सितंबर को इसका उद्घाटन करेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राजपथ पर फैले सेंट्रल विस्टा में 16.5 किलोमीटर पैदल रास्ता होगा, 400 से ज्यादा बैठने के लिए बेंच, 16 वॉकवे ब्रिज होंगे और सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए अंडरपास भी बनाए गए हैं.

इसके अलावा आइसक्रीम और दूसरे खाने पीने के स्टॉल्स के लिए अलग से जगह बनाई गई है. सेंट्रल विस्टा आने वाले लोगों के लिए 6 नई पार्किंग बनाई गई हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए 64 टॉयलेट, 32 मेल टॉयलेट और विकलांग लोगों के लिए 10 अलग टॉयलेट बनाए गए हैं.

खास किस्म वाली घास की परतों के साथ सेंट्रल विस्टा में हरियाली का विशेष ध्यान दिया गया है. लेकिन इंडिया गेट और उसके आसपास मौज मस्ती करने वालों के लिए एक बुरी खबर भी है. इंडिया गेट के ठीक बगल में घास पर पिकनिक जैसी गतिविधियों की इजाजत अब नहीं होगी.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई चीज़ चोरी न हो और नई सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती . इसके लिए पूरे परिसर में करीब 80 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.

ये पूरा कायाकल्प 13,450 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना में एक नया संसद भवन, उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के लिए नया घर और दफ्तर, नए मंत्रालय भवन और नॉर्थ और सॉउथ ब्लॉक को संग्रहालयों में बदलना शामिल है.

इस साल नवंबर तक नया संसद भवन तैयार करने के काम तेजी से चल रहा है.
वीडियो: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की फोटोग्राफी पर लगी रोक