CCTV में दिखा, हाथ में क्या लेकर जा रहा था आफताब!
तीन दिन तक अस्पताल में क्यों भर्ती थी श्रद्धा?

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. वीडियो 18 अक्टूबर का है. फुटेज में आफताब के हाथ में एक बैग दिख रहा है. पुलिस को शक है कि आरोपी के बैग में लाश के टुकड़े हैं जिन्हें वो ठिकाने लगाने ले जा रहा है (Shraddha Walker Murder Case CCTV Aaftab). मीडिया रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है कि श्रद्धा 2020 में अंदरूनी चोटों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी.
पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि फुटेज में आफताब को तीन बार आते-जाते देखा गया है. भले ही आफताब ने हत्या की बात कबूली हो लेकिन पुलिस आरोप साबित करने के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है. इससे पहले आफताब ने बताया था कि हत्या के तीन महीने बाद तक उसने लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे थे और धीरे-धीरे ठिकाने लगाया था.
अस्पताल में श्रद्धा का पति बना आफताबपुलिस को नालासोपारा के ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल से पता चला है कि श्रद्धा वहां इलाज के लिए गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा दिसंबर 2020 में आंतरिक चोटों के इलाज के लिए तीन दिनों तक इस अस्पताल में भर्ती थी. खबर है कि आफताब ने खुद को अस्पताल में श्रद्धा का पति बताया था. डॉ. शिवप्रसाद शिंदे ने अंग्रेजी अखबार को बताया-
श्रद्धा 3 दिसंबर, 2020 को अस्पताल में भर्ती हुईं थी. उन्होंने पीठ और गर्दन के गंभीर दर्द की शिकायत की थी. वो चल नहीं पा रही थी और अपनी गर्दन भी हिला नहीं पा रही थी. उनकी फिजियोथेरेपी कराई गई जिसके बाद दर्द कम हुआ. तीन दिन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
इसके अलावा श्रद्धा ने अपने डिप्रेशन और आफताब के हिंसक व्यवहार के बारे में पिछले साल मुंबई के एक डॉक्टर से भी सलाह ली थी. श्रद्धा के दोस्तों और ऑफिस के सहयोगियों के साथ वॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं. चैट से पता चलता है कि श्रद्धा कई बार आफताब की हिंसा का शिकार हुई थी. श्रद्धा की नाक, गर्दन और गाल पर चोट के निशान वाली एक तस्वीर भी सामने आई है.

बता दें आफताब ने हत्या के बाद कई ऐसे पैंतरे भी आजमाए जिससे साबित हो सके कि श्रद्धा जिंदा है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आफताब ने कुछ समय तक श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्तों को मैसेज किए ताकि सबको लगे कि श्रद्धा जिंदा है. इतना ही नहीं आरोपी ने श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड के बिल भी भरे ताकि कंपनियां उसके मुंबई के पते पर संपर्क न करें.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भेजी गई हैं.
देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने मिटाए सबूत, दिल्ली पुलिस बड़ी मुसीबत में फंस गई?