CBSE के 10वीं और 12वीं के एग्जाम कब से होंगे, शिक्षा मंत्री ने बता दिया है
CBSE ने रिजल्ट आने की तारीख भी बताई है.
Advertisement

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सेंटरों पर जाकर ही देनी होगी. (तस्वीर: ट्विटर)
CBSE ने बताया कि स्कूलों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल परीक्षा की अनुमति 1 मार्च 2021 से लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी. CBSE ने साफ़ किया कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए, जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो. कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज लंबे वक्त से बंद चल रहे हैं. चर्चाएं थीं कि सीबीएसई इस बार ऑनलाइन परीक्षा ले सकती है, लेकिन शिक्षामंत्री ने साफ कर दिया कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएगी. यानी सेंटरों पर जाकर ही एग्जाम देने होंगे.#Students#cbseforstudents#exams2021 @DrRPNishank @DDNewslive @airnewsalerts @PMOIndia @EduMinOfIndia pic.twitter.com/vIw8jq8hrI
— CBSE HQ (@cbseindia29) December 31, 2020