The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Cbi raid in delhi cm office kejriwal attack modi says coward and a psycopath

मैं तोतों से नहीं डरता पागल, कायर मोदी: AK

सीएम केजरीवाल ने PM मोदी को कहा-कायर, वजह तोता है जी. क्योंकि मैं आम आदमी हूं जी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
15 दिसंबर 2015 (Updated: 16 दिसंबर 2015, 08:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/676623478091419648 सीबीआई आज सुबह दिल्ली सचिवालय पहुंच गई. चाय बिस्कुट खाने नहीं. वही छापे मारने वाला 'रुटीन'. बोली-चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप है. पर सनक गए सीएम केजरीवाल. बोले- ये मोदी सरकार राजेंद्र के बहाने मेरे दफ्तर पर छापा मार रही है. केंद्र सरकार और सीबीआई बोल रही है, हम तो बस राजेंद्र कुमार पर छापे की खेल रहे थे. केजरीवाल से हमारा कोई लेना देना नहीं. पर जैसे हर मामला संसद पहुंच जाता है. तो ये वाला भी पहुंचा. हंगामा हुआ. अडजर्न हुआ. दोनों तरफ के माइकमैन एक दूसरे पर पिल पड़े. AAP वाले लोकतंत्र का काला दिन टाइप बात कर रहे हैं. सरकार वाले मोदी फोबिया बता रहे हैं. पर सीबीआई भी कुछ बता रही है. कह रही है राजेंद्र कुमार बीते पांच साल जहां भी गए. प्राइवेट कंपनियों का फायदा पहुंचाते रहे. 'इत्ती' सी बात पे केस भी दर्ज कर लिया. बताओ, अन्ना हजारे की ईमानदार लोकशाही नाम की कोई चीज ही याद नहीं रहती किसी को. हुहह. अब हम तो हैं आम आदमी. हम सीबीआई से डरते हैं. पर जो सुप्रीम कोर्ट है, वो कह चुका है कि सीबीआई पिंजड़े का तोता है. और इसी तोते से नहीं डरने की बात करते हैं केजरीवाल. अरे हां, लगता है केजरीवाल के फोन का वाइफाई फ्री था तो उनने भी कई ट्वीट दाग दिए. https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/676623727480598528 https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/676627652204060672 https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/676632104071921664

Advertisement