ATM मशीन में कार्ड घुसाकर रकम निकाली होगी. टोकन डालकर दूध और कॉन्डम भी निकाले होंगे. लेकिन इस ATM में टोकन लगाने से पहले हट लेना गुरू. गाड़ी आकर चढ़ जाएगी छाती पर. गाड़ी मतलब कार.
अमेरिका में एक स्टेट है टेनीसी. उसकी राजधानी में ऑनलाइन कार बेचने वाली कंपनी कारवाना ने ये जुगाड़ किया है. दुनिया की पहली ATM मशीन लगाई है जो कार डिलीवर करती है. अब जब दुनिया जूता, मोबाइल से लेकर खाना पीना भी ऑनलाइन खरीद रहा है तो वह कार खरीदने शोरूम के चक्कर क्यों लगाए.
लोगों की बढ़ती जरूरत का फायदा उठाया कंपनी ने. लगा दी ये मशीन. ऑनलाइन कार पसंद करो, पेमेंट करो, टोकन लो. मशीन में टोकन डालो और कार घर ले आओ.
https://www.youtube.com/watch?v=FnHaPVP-opw