The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CarryMinati going to play special role in Ajay Devgn Amitabh Bachchan starrer film MayDay

यूट्यूबर कैरी मिनाटी को अब फ़िल्म भी मिल गई

बड्डे-बड्डे स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
कैरी मिनाटी को फिल्म मिल गई. (फोटो- इंस्टाग्राम से)
pic
उमा
19 दिसंबर 2020 (Updated: 19 दिसंबर 2020, 07:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर कैरी मिनाटी अब फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. अजय देवगन, रकुल प्रीत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म MayDay( मे-डे) से वो डेब्यू करेंगे. इससे पहले उनके बिग-बॉस 14 में जाने की खबरें आईं थीं, पर उन्होंने बाद में इस खबर से इंकार कर दिया था. पर फिल्म वाली खबर पक्की है. क्योंकि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा-

मेरे भाई और बिजनेस हेड दीपक के पास देवगन प्रोडक्शन कंपनी के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक का कॉल आया था. और मेरे लिए ये बहुत दिलचस्प था, जब मैंने सुना कि मुझे स्क्रीन पर खुद का ही कैरेक्टर यानी कैरी मिनाटी ही निभाना है. और मैं अब एक्साइटेड हूं ये देखने के लिए कि ये कैरेक्टर स्क्रीन पर कैसे दिखाया जाएगा.

इंटरव्यू के दौरान कैरी मिनाटी ने फिल्मों में जाने के सवाल पर कहा,

मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था. मेरा मेन मकसद मनोरंजन करना था. मौजूदा समय में मैं खुद को उस तरफ जाता नहीं देख रहा. पर ये भी सच है कि मुझे सब एक्सपीरियंस करना पंसद है.  मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मान गया क्योंकि मुझे अपने कैरेक्टर को ही निभाना है, जो मुझे आता है.  हालांकि मुझे उम्मीद है कि मुझे अमिताभ बच्चन और अजय देवगन से अभिनय के बारे में एक या दो चीजें सीखने को मिलेंगी. और ये तो वो पर्सनालिटी हैं, जिन्हें मैं देखता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं.

कैरी मिनाटी ने आगे बताया कि वो इस फिल्म को अपना फुल फ्लेज्ड डेब्यू नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि एक दिन के कंटेंट क्रिएट करने में 10 घंटे देते हैं. और ये तो फिल्म है, जहां पर वो अपनी कला, अपने पैशन को कई तरह के दर्शकों को दिखाएंगे. इसलिए व्यक्तिगत तौर पर उनकी अभियन की शुरुआत तब होगी, जब उन्हें अपनी कला को पूरी तरह से दिखाने का मौका मिलेगा. और अभी जो मौका मिला है, उसे वो सिर्फ एक स्पेशल अपीयरेंस ही मानते हैं.

कैरी मिनाटी का असल नाम अजय नागर है. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है, जिसके 27.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. जून, 2020 में ये टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब पर बनाए एक वीडियो की वजह से काफी चर्चा में आए थे. उन्हें  2019 में TIME मैग्ज़ीन ने 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019' की लिस्ट में जगह भी दी थी.

Advertisement