The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada and mexicop agrees top strenghen borders trump pauses tariff

ट्रंप ने तीखे तेवर दिखाए तो ट्रूडो बैकफुट पर आए, कनाडा ही नहीं मैक्सिको ने भी मान ली ये बात

चीन ने टैरिफ का जवाब टैरिफ से देते हुए अमेरिकी कोयले और लिक्विफाइड नेचुरल गैस प्रोडक्ट्स (LNG Products) पर 15 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिकन कच्चे तेल (Crude Oil) पर 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की गई है. वहीं दूसरी तरफ Canada और Mexico के सुर अब बदले-बदले नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
  canada and mexicop agrees top strenghen borders trump pauses tariff
सत्ता संभालने के बाद से ट्रंप लगातार टैरिफ वॉर की धमकी दे रहे हैं (PHOTO- ALLISON ROBBERT / POOL/AFP/File)
pic
मानस राज
4 फ़रवरी 2025 (Updated: 4 फ़रवरी 2025, 11:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों खबर आई कि ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया साथ ही चीन पर भी 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है. बीते साल अपने राष्ट्रपति कैंपेन के दौरान ही ट्रंप ने अलग-अलग देशों पर टैरिफ लगाने की बातें कही थीं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भी वो लगातार इस बारे में धमकियां दे रहे थे. पहले खबर आई कि कनाडा और मेक्सिको ने भी इसके जवाब में अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाने का एलान किया है. कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर कहा था कि वो मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. पर अब जो खबर आई है उससे कुछ समय के लिए ही सही, ये ट्रेड वॉर थोड़ी धीमी होती हुई दिखाई दे रही है.

आखिरी मिनट पर क्या हुआ?

एक तरफ जहां चीन ने अमेरिका द्वारा अपने ऊपर लगाए टैरिफ का जवाब वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन में शिकायत करने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ कनाडा और मैक्सिको के सुर अब बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. दोनों देशों की अमेरिका से बातचीत के बाद एक महीने के लिए इस टैरिफ पर रोक लग गई है. मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी डॉनल्ड ट्रंप से बात हुई है. ट्रंप ने एक महीने के लिए टैरिफ को रोकने पर सहमति जताई है. 

एसके एवज में अमेरिका में होने वाली ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मेक्सिको अपनी अमेरिका से लगी सीमा पर तत्काल 10 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती करने जा रहा है. राष्ट्रपति शीनबाम का कहना है कि इस मुद्दे पर वो आगे भी प्रेसिडेंट ट्रंप से बातचीत जारी रखेंगी. दूसरी तरफ प्रेसिडेंट ट्रंप ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ एक शॉर्ट-टर्म समझौता किया गया है. इस समझौते के तहत टैरिफ को एक महीने के लिए रोका गया है.

(यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बारे में तो खूब सुन लिया, लेकिन ये काम कैसे करता है? व्यापार युद्ध में फंस सकती है पूरी दुनिया)

उधर अमेरिका के दूसरे पड़ोसी कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इस मुद्दे पर नर्म पड़ते दिखाई दे रहे हैं.मेक्सिको की तरह कनाडा ने भी अमेरिका में होने वाली ड्रग तस्करी और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने का एलान किया है. इस पूरे वाकये को ट्रंप द्वारा शुरू की गई ट्रेड वॉर में उनकी पहली सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि चीन पर लगाए गए 10 प्रतिशत टैरिफ पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि चीन पर लगा टैरिफ प्रभावी रहेगा.

दूसरी तरफ चीन और अमेरिका के बीच की तनातनी जगजाहिर है. चीन ने ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का जवाब टैरिफ से दिया है. चीन ने अमेरिकी कोयले और लिक्विफाइड नेचुरल गैस प्रोडक्ट्स (LNG Products) पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके अलावा चीन द्वारा अमेरिकन कच्चे तेल (Crude Oil) पर 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की गई है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या चीन, मेक्सिको, कनाडा से अमेरिका का ट्रेड वॉर होगा? ट्रंप टैरिफ़ क्यों लगा रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()