The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • byjus refund parent took tv fr...

बायजू ने रिफंड नहीं दिया तो शख्स ने दफ्तर का टीवी ही उतार लिया, कहा- पैसे देकर ले जाना...

Byju's viral video: एक यूजर ने लिखा, "धमकी देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है."

Advertisement
byju's viral video
अभिभावक ऑफिस से टीवी लेकर चले गए. (तस्वीर: वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
रवि सुमन
22 फ़रवरी 2024 (Updated: 22 फ़रवरी 2024, 10:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सामान या सर्विस पसंद ना आए तो पैसे वापस. कई कंपनियां ऐसा दावा करती हैं. लोग सामान वापस करके अपने पैसे वापस लेते भी हैं. रिफंड एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन तब क्या जब कंपनी रिफंड में आनाकानी करने लगे. फ्रस्ट्रेशन में एक दंपति ने जो किया उसे सुनकर आप कहेंगे- रिफंड लेने का तरीका थोड़ा कैजुअल हो गया. हुआ यूं कि दंपति ने कंपनी के ऑफिस से उनका टीवी ही उठा लिया. कहा कि रिफंड दे देना और टीवी मेरे घर से वापस ले लेना. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एड-टेक कंपनी बायजू (Byju's office) के दफ्तर का है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति दीवार से टीवी उतार रहे हैं. इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बना रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है,

"ये वीडियो बना रहा हूं क्योंकि ये टीवी ले जा रहे हैं. इनका रिफंड नहीं हुआ है. मान ही नहीं रहे हैं. आंटी जी भी यही हैं. मान ही नहीं रहे ये."

ये भी पढ़ें: बायजू रविंद्रन घर गिरवी रख देंगे वर्कर्स को सैलरी, ऐसी हालत हो जाएगी किसने सोचा था!

इसके बाद टीवी उतार रहा एक शख्स सख्त लहजे में कहता है,

"पैसे देके ले (टीवी) जाना."

इसके बाद शख्स टीवी लेकर बाहर निकल जाता है. वायरल वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है.

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पैसे वापस लेने के इस तरीके को सही बता रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“इसको कहते हैं, जैसे को तैसा.”

अंकुश तनेजा नाम के यूजर ने लिखा,

“सेट अप बॉक्स रह गया भाई.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

"धमकी देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है."

राशिद ने इसे सोशल मीडिया पर टॉक्सिक पैरेंटिंग बताया. लिखा,

"पिता अपने बेटे के सामने जोरदार एक्टिंग कर रहा है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वैज्ञानिक 2040 तक समाज के पतन की बात कर रहे हैं."

Byju's की हालत खराब

पिछले साल Byju's को लेकर रिपोर्ट्स आईं. कहा गया कि कंपनी के पास पैसे नहीं है. Bloomberg की एक रिपोर्ट में कहा गया कि काफी समय से Byju's के कर्मचारियों की सैलरी अटकी हुई है. ऐसे में उन्हें सैलरी देने को लेकर कंपनी के फाउंडर बायजू रविंद्रन ने बेंगलुरु स्थित अपने घरों को गिरवी रखकर पैसे जुटाए हैं. जिनसे कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी.

वीडियो: खर्चा-पानी: बायजू पर करोड़ों छिपाने का क्या है असली सच?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement