टॉमी पब्लिक की तरफ मुंह करके सू-सू कर रहा है, निहलानी जी को दिक्कत है
वो 12 चीजें जो पहलाज निहलानी हटवाना चाहते हैं 'उड़ता पंजाब' से
Advertisement

फोटो - thelallantop
1
शुरुआत में पंजाब का साइन बोर्ड हटाओ.2
पंजाब, जालंधर, चंडीगढ़. अमृतसर, तरनतारन, जशनपुरा, अबेसर, लुधियाना और मोगा के बोर्ड हटाए जाएं और वो डायलॉग भी जहां इन्हें इस्तेमाल किया गया.3
गाना नंबर एक से 'चिट्टावे' और 'हरामी' शब्द हटाए जाएं. ( वैसे ये गाने यूट्यूब पर चांपकर चल रहे हैं)4
गाना नंबर दो से 'टॉ दी कॉक जेव्हे चिट्टी चिट्टी कॉक' और 'कोक कॉक' शब्द हटाए जाएं.5
'बहन**' वाले दो तरह के शब्द, 'बुंड', 'टट्टे', 'गांडिया', 'गांडू', 'लौड़ू', 'लुल्ली', 'गश्ती' शब्द हटाए जाएं. हालांकि इनमें से 'रेग', 'टॉमी' और 'बहन**' को कुछ जगहों पर इस्तेमाल की इजाजत मिली है.6
इलेक्शन, एमपी, पार्टी, एमएलए, पंजाब, पार्लियामेंट वर्ड हटाओ.7
गाना नंबर तीन से वो सीन हटाओ, जहां सरदार अपने गुप्तांगों वाले एरिया में खुजली कर रहा है.8
जहां जहां ड्रग्स के लिए इंजेक्शन लेते हुए क्लोज अप शॉट हैं, उन्हें हटाओ.9
भीड़ के सामने टॉमी सिंह के पेशाब करने का शॉट हटाओ.10
'जमीन बंजर, ते औलाद कंजर', इस लाइन को हटाएं.11
कुत्ते का नाम जैकी चैन नहीं होना चाहिए, इसको बदलो.12
शुरू में ये दिखाओ. फिल्म ड्रग्स के बढ़ते असर और इसके खिलाफ चल रही लड़ाई को दिखाती है. हम मानते हैं कि इसके लिए सरकार और पुलिस कोशिशें कर रही हैं. मगर ये लड़ाई लोगों के सहयोग के बिना नहीं जीता जा सकती.
जिज्ञासा शांत न हुई हो तो ये और पढ़ लो:
निहलानी जी, टाइम मशीन में बैठ कर अपनी फिल्में सेंसर कर आइए'उड़ता पंजाब' से पंजाब निकाला, तो सिनेमा जाएगा 25 साल गहरे गड्ढे में