The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Budget 2024 memes on bihar nitish kumar and andra pradesh Chandrababu Naidu

बजट 2024 के बाद CM नीतीश कुमार बनाए गए 'पवन सिंह', चंद्रबाबू नायडू हो गए 'खेसारी लाल यादव'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2024 के तहत केंद्र सरकार बिहार को 26 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार और सीएम चंद्रबाबू नायडू को लेकर मीम्स शेयर किए जाने लगे.

Advertisement
Bihar Andhra Paradesh memes budget 2024
सोशल मीडिया पर बिहार और आंध्र प्रदेश को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
मनीषा शर्मा
23 जुलाई 2024 (Updated: 25 जुलाई 2024, 01:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Finance Minister Nirmala Sitharaman ने 23 जुलाई को Union Budget 2024 पेश कर दिया. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज मिला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2024 के तहत मोदी सरकार बिहार को 26 हजार करोड़ और आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. बस फिर क्या था. इसके बाद सोशल मीडिया पर होने लगी बिहार और आंध्र प्रदेश को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई. पूरा सोशल मीडिया बजट के मीम्स से बजटमय हो गया. आइए देखते हैं कुछ मीम्स-

एक यूजर प्रयाग तिवारी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए Sacred Games के फेमस डायलॉग की फ़ोटो शेयर की. जिसपर लिखा था,

"धंधा करो तो बड़ा करो पुरुषोत्तम आई, वरना मत करो."

स्वैट कैट नाम के अकाउंट ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का फेमस डांस मीम शेयर किया.

सागर ने पंचायत सीरीज़ के दो फेमस कैरेक्टर्स की फ़ोटो शेयर की. एक बिनोद और एक जमाई बाबू. दोनों को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बताया.

चौथे यूजर ने हेरा-फेरी मूवी वाला फ़ोटो शेयर कर बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए लिखा,

"पैसा ही पैसा होगा."

एक यूजर ने कुछ लोगों की फ़ोटो शेयर की. जिनके सामने बहुत सारा पैसा रखा था.

गौरंग ने लिखा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बजट 2024 सुनते हुए बोल रहे हैं,

“एक बार और. एक बार और.”

स्वाति ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. लिखा,

"केंद्र ने बिहार में राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड़ की घोषणा की. ठेकेदार, पुल चोर."

एक अन्य यूजर ने लिखा,

"अब होगा असली बिहार हाइस्ट."

कृष्णा ने लिखा, 

"चंद्रबाबू नायडू संसद से बाहर आते हुए."

देसी भायो नाम के पैरोडी अकाउंट से बिहार के रोड और पुल चोरों के लिए लिखा गया,

"26000 करोड़ का मामला है. अपनी टीम बड़ी करनी होगी."

बिहार के लिए विशेष घोषणा

बिहार की बात करें तो Budget 2024 में सरकार ने राज्य के लिए 26 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया है. ये पैकेज बिहार में कई सड़क योजनाओं को अमल में लाने के लिए दिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. सड़क के साथ-साथ राज्य में हवाई सेवा की सुविधा बढ़ाने के लिए नए एयरपोर्ट के निर्माण का भी एलान किया गया है. इसके अलावा राज्य में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा भी की गई है.

बजट से एक दिन पहले ही संसद में सरकार की तरफ से कहा गया था कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के पैमाने पर खरा नहीं उतरता. जिसके बाद सरकार में सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी JDU की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया भी आई थी. लेकिन बजट में बिहार के लिए विशेष घोषणाएं जरूर देखने को मिली हैं.

आंध्र प्रदेश को क्या मिला?

Budget में वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये पैसा मल्टी लैटरल फंडिंग एजेंसी द्वारा जुटाया जाएगा और केंद्र के जरिए दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना को वित्त पोषित करने और पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे आंध्र प्रदेश के किसानों की जीवन रेखा माना जाता है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास के लिए पूंजी निवेश को मजबूत करने के लिए इस वर्ष अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा.

वीडियो: बजट 2024: स्पेशल पैकेज पर क्या बोल गए अखिलेश?

Advertisement