The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BSP national coordinator Akash Anand tells why mayawati do not speak against bjp

'ED और CBI... ', मायावती के मोदी-शाह के खिलाफ बोलने से बचने की वजह आकाश आनंद ने बता दी

BSP सुप्रीमो Mayawati के भतीजे Akash Anand ने मायावती के BJP के खिलाफ बोलने से बचने वाली खबरों को लेकर जवाब दिया है.

Advertisement
Akash Anand maywati modi
(फाइल फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
24 अप्रैल 2024 (Updated: 24 अप्रैल 2024, 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'अभी समय खराब है... ' ये शब्द हैं बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद (BSP national coordinator Akash Anand) के. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही है. उनसे 'मायावती के बीजेपी से डरने' (Mayawati) को लेकर सवाल किया गया था. इसे लेकर उन्होंने जवाब दिया है. साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने आगे चुनाव लड़ने के बारे में भी बात की है. उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.

आकाश आनंद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया,

'ऐसी धारणा है कि मायावती अपने और परिवार के खिलाफ कार्रवाई के डर से बीजेपी के विरोध में बोलने से बचती हैं?'

इस सवाल पर जवाब देते हुए आकाश आनंद ने बताया,

'क्या हमारे परिवार पर इनकम टैक्स की रेड नहीं पड़ी? बिल्कुल पड़ी है. ED की भी रेड पड़ी है. मेरे पिता की कंपनियों के खिलाफ केस भी खोले गए. क्या बचा है? आगे वो अब और क्या कर सकते हैं? बात सिर्फ हमारी नहीं है, हमारे समुदाय की भी है. हम इस परेशानी से गुजर चुके हैं. और अगर कोई कार्यकर्ता जो अपनी रोज की कमाई का कुछ हिस्सा पार्टी को दान करता है. आगे चलकर वो किसी परेशानी में पड़ जाए, तो हम उसे कैसे बचाएंगे? BSP के परिवार में करोड़ो लोग हैं. और आप जानते हैं कि मौजूदा सरकार कैसी है. ये किसी को नहीं बख्शती है. हम अपने समुदाय को रिस्क में नहीं डाल सकते हैं. अभी समय खराब है. जब समय सही होगा तब सबका जवाब दिया जाएगा.'

मायावती और आकाश आनंद (फाइल फोटो: आजतक) 

साथ ही बातचीत के दौरान उन्होंने बताया,

‘अगर हम केंद्रीय सरकार, पीएम मोदी और अमित शाह पर हमलावर होंगे तो हमें पता है कि जवाबी कार्रवाई होगी. और ये कार्रवाई सीधे तौर पर नहीं की जाएगी. ये कार्रवाई हम पर और हमारे समुदाय के लोगों पर होगी. हमारा समुदाय ED, CBI से लड़ने में सक्षम नहीं है. हम उन्हें कैसे बचाएंगे. तो अगर हमारे किसी बयान से हमारे लोगों को परेशानी हो सकती है तो हम ऐसे बयान देंगे ही नहीं. लेकिन हां. अगर कुछ गलत है तो उसे गलत कहा जाना चाहिए.’

कब चुनाव लड़ेंगे आकाश?

चुनाव लड़ने वाले सवाल पर बात करते हुए आकाश आनंद ने बताया,

'मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. बहन जी ने कुछ मानक तय किए हैं. उनका कहना है कि हम लोगों को अपने समुदाय के लिए नेता बनाने हैं. ताकि पार्टी से विधायक और सांसद चुने जाएं. ना कि मैं. और मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा… और आप जब परिवार के सदस्य होते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है. नियमों का पालन करते हुए मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.'

ये भी पढ़ें: कौन हैं आकाश आनंद, जिन्हें मायावती ने अपना उत्तराधिकारी बनाया है?

मायावती के चुनाव लड़ने वाले सवाल पर आकाश आनंद बोले कि वो समय अलग था. और आज का समय अलग है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: पांडव गुफाओं में चन्द्रशेखर आज़ाद की कहानी सुनने मिली

Advertisement

Advertisement

()