The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BSF soldier arvind sharma miss...

PM मोदी को सिक्योरिटी देने वाला जवान ट्रेन से गायब

छुट्टी में घर लौट रहे थे. 1 जून को ट्रेन में बैठे और उसके बाद गुम गए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
25 जून 2016 (Updated: 25 जून 2016, 08:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हम जो इतने चैन और सुकून से रहते हैं. इसके लिए हमारे जवान जिम्मेदार हैं. मतलब एक तरह का भरोसा रहता है कि वो हैं न. हमारी सुरक्षा के लिए. फिर हमे किस बात की टेंशन. पता बीएसएफ का एक जवान चलती ट्रेन से गुम हो गया है. सबलोग उनको खोजने में लगे हैं. पर उनका कोई अता-पता नहीं है. इस बात को 25 दिन हो चुके हैं. अरविंद कुमार शर्मा बीएसएफ में कॉन्सटेबल हैं. साल 2009 से लेकर 2015 तक लो एनएसजी के कमांडो भी रह चुके हैं. अपने मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त अरविंद उनके बॉडीगार्ड हुआ करते थे. उनके परिवार के मुताबिक अरविंद ने राजनाथ सिंह को भी प्रोटेक्शन दिया है. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और जयललिता की सुरक्षा में भी तैनात रह चुके हैं. अरविंद को काम से छुट्टी मिली थी. घर जाने के लिए 1 जून को न्यू बोंगईगांव से दिल्ली जाने के लिए कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पकड़े. 4 तारीख को उनको दिल्ली में होना था पर वो वहां से लापता हो गए. उनका फोन भी बंद पड़ा था. उनको खोजने के क्रम में उनके मोबाइल की लास्ट लोकेशन पता की गई. उससे पता चला कि वो बिहार में कटिहार के नजदीक ही लापता हुए हैं. अरविंद के लापता होने के बाद उनका परिवार बहुत परेशान है. उनकी वाइफ बस रोए जा रही है. बाकी के लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि अरविंद जल्दी से घर वापस आ जाए. इस मसले को सुलझाने के लिए बीएसएफ के पीआरओ शुभेन्दु भारद्वाज के मुताबिक न्यू बोंगईगांव थाने में घटना की रिपोर्ट लिखाई गई है. बीएसएफ वहां की लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट में है. पुलिस से जांच तेज करने को भी कहा गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement